Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:दोस्त के साथ गया युवक तीन दिन से लापता, परिजनो के सब्र का टूटा बांध, विधायक के साथ घेरी कोतवाली

Spread the love


उधम सिंह नगर uttrakhand 25 दिसंबर 2023
अंकुर जैन,, ब्यूरो चीफ

जसपुर:दोस्त के साथ गया युवक तीन दिन से लापता, परिजनो के सब्र टूटा बांध, विधायक के साथ घेरे कोतवाली उधम सिंह नगर uttrakhand 25 दिसंबर 2023 अंकुर जैन,, ब्यूरो चीफ जसपुर।तीन दिन से लापता युवक के परिजनों के सब्र का बांध आजआखिर टूट गया। पीड़ित परिजनो ने युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीण ने विधायक के साथ कोतवाली पहुंच कर घेराव किया। उन्होंने युवक को बरामद करने की मांग की। साथ ही लापता युवक के दोस्त के भाई के खिलाफ तहरीर दी। दरअसल गांव उमरपुर का रहने वाला युवक शनिवार की रात 9 बजे गांव का एक युवक अपने दोस्त अजय को बाइक से अपने साथ ले गया था। आज सोमवार तक भी अजय घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी शिकायत विधायक आदेश चौहान से की। सोमवार को ग्रामीण, विधायक आदेश चौहान को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे तथा लापता युवक को बरामद करने की मांग की।कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ही युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस दौरान आबिद नूरी, हिमांशू नम्बरदार, मुजाहिद हुसैन प्रधान अमरजीत सिंह, दारा सिंह, रमेश सिंह, बृजपाल सिंह, श्याम सिंह, राजीव कुमार, काजल देवी, सुमन देवी, प्रीति, इंदिरा देवी, लजवती गीता, मिथिलेश, रूपा देवी आदि मौजूद रही।जसपुर।तीन दिन से लापता युवक के परिजनों के सब्र का बांध आजआखिर टूट गया। पीड़ित परिजनो ने युवक की बरामदगी को लेकर ग्रामीण ने विधायक के साथ कोतवाली पहुंच कर घेराव किया। उन्होंने युवक को बरामद करने की मांग की। साथ ही लापता युवक के दोस्त के भाई के खिलाफ तहरीर दी।
दरअसल गांव उमरपुर का रहने वाला युवक शनिवार की रात 9 बजे गांव का एक युवक अपने दोस्त अजय को बाइक से अपने साथ ले गया था। आज सोमवार तक भी अजय घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने इसकी शिकायत विधायक आदेश चौहान से की। सोमवार को ग्रामीण, विधायक आदेश चौहान को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे तथा लापता युवक को बरामद करने की मांग की।कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को ही युवक के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। दो युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस दौरान आबिद नूरी,
हिमांशू नम्बरदार, मुजाहिद हुसैन
प्रधान अमरजीत सिंह, दारा सिंह, रमेश सिंह, बृजपाल सिंह, श्याम सिंह, राजीव कुमार, काजल देवी, सुमन देवी, प्रीति, इंदिरा देवी, लजवती गीता, मिथिलेश, रूपा देवी आदि मौजूद रही।