Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

रुद्रपुर:जिला मुख्यालय पर अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पीला पंजा

Spread the love

रुद्रपुर।कुछ घंटा पहले जो घर थे, अब वो मलवे का ढेर बन चुके हैं. ऐसा ही मंजर उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय में देखने को मिला था, जब रोड़वेज प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की टीम द्वारा भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में नौ में से पांच घरों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई करते हुए उनका ध्वस्तीकरण काम शुरू कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से चारों तरफ चीख पुकार मच गई लोगों अपना जरूरी सामान को निकलकर दूसरे स्थान पर लेकर जा रहें थें।उधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय रुद्रपुर के बस स्टैंड की जमीन पर बसें 11 घरों में से नौ घरों की याचिका हाईकोर्ट से खारिज हो गई है. जबकि दो घरों की याचिका पर सुनवाई के लिए अगली तारीख लगाईं गई है. हाईकोर्ट से खारिज नौ याचिकाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रोड़ की टीम प्रशासन एवं पुलिस फोर्स के साथ बुल्डोजर लेकर पहुंच गई, टीम को चार भवन स्वामियों ने अपने घर की चाभी सौंपी दी. जबकि अन्य पांच घरों पर कार्रवाई करते हुए प्रशासन के तीन बुल्डोजरों ने घरों को जमींदोज कर दिया.