उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, 30दिसंबर 2023
उधम सिंह नगर जिले की गदरपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार फैक्ट्री का किया पर्दाफाश उधम सिंह नगर, उत्तराखंड, 30दिसंबर 2023 गदरपुर पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जो कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र आर्य नगर गांव में चल रही थी मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार फैक्ट्री जंगल में चल रही है सूचना सही पाए जाने के बाद गदरपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई और आर्य नगर गांव के जंगलों में छापेमारी की जहां पर एक व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया दो लोग फरार चल रहे हैं मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी किला खेड़ा थाना का रहने वाला है अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं और हथियार भी बरामद किए गए हैं इस अभियुक्त ने बताया कि उसका पुत्र महेंद्र और उसका एक रिश्तेदार दर्शन सिंह तीन लोग मिलकर अवैध हथियार फैक्ट्री चलाते थे और इनको बेचने का काम रामपुर रुद्रपुर किच्छा हल्द्वानी बाजपुर कल डांगी में पांच ₹5000 का हम लोग बेचते हैं इनके ऊपर फिर नंबर 304 बाते 2023 की धारा 3/5/25/27 आर्मी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है इस पर कुल 14 मुकदमे पूर्व में चल रहे हैं और उनके पास से कल 11 असले कारतूस और उपकरण बरामद किए गए हैं उनके पास से चार 315 बोर के तमंचे कर तमंचे 12 बर एक देसी रिवाल्वर दशमलव 32 बोर और दो देसी बंदूक 12 बर 8 जिंदा कारतूस 315 बर चार कारतूस 12 बोर के जिंदा बरामद किए गए हैं और साथ ही नाल लोहा 15 बोर के साथ लोहे के गुटके लोहे की यारी लोहे की दी लोहे का प्लस बेचकर सैनी हथोड़ा सबी गोल रहती चौड़ी रहती संडासी चाकू ब्रश लोहे की फुकनी लोहे की पट्टी ट्रिगर रिव्यू ड्रिल रोड रंगे इत्यादि बरामद किए गए हैं गदरपुर पुलिस टीम के लिए ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है और पुलिस क्षेत्राधिकार बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी को मैन ऑफ द मंथ भी चुना गया है इस पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष गदरपुर सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सब इंस्पेक्टर रस भूपेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर राकेश कटायत जीवन फुलेरा गोरखनाथ इरशादुल्लाह मंडल कैलाश बलवंत सिंह दर्शन सिंह कुंदन सिंह प्रकाश क्षमता मौजूद थेगदरपुर पुलिस ने एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया जो कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के सीमावर्ती जंगल क्षेत्र आर्य नगर गांव में चल रही थी मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी सी ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक अवैध हथियार फैक्ट्री जंगल में चल रही है सूचना सही पाए जाने के बाद गदरपुर पुलिस ने तीन टीमें बनाई और आर्य नगर गांव के जंगलों में छापेमारी की जहां पर एक व्यक्ति मौके पर पकड़ा गया दो लोग फरार चल रहे हैं मंजूनाथ टीसी ने बताया कि मेहर सिंह पुत्र जीवन सिंह निवासी किला खेड़ा थाना का रहने वाला है अवैध रूप से भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं और हथियार भी बरामद किए गए हैं इस अभियुक्त ने बताया कि उसका पुत्र महेंद्र और उसका एक रिश्तेदार दर्शन सिंह तीन लोग मिलकर अवैध हथियार फैक्ट्री चलाते थे और इनको बेचने का काम रामपुर रुद्रपुर किच्छा हल्द्वानी बाजपुर कल डांगी में पांच ₹5000 का हम लोग बेचते हैं इनके ऊपर फिर नंबर 304 बाते 2023 की धारा 3/5/25/27 आर्मी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है इस पर कुल 14 मुकदमे पूर्व में चल रहे हैं और उनके पास से कल 11 असले कारतूस और उपकरण बरामद किए गए हैं उनके पास से चार 315 बोर के तमंचे कर तमंचे 12 बर एक देसी रिवाल्वर दशमलव 32 बोर और दो देसी बंदूक 12 बर 8 जिंदा कारतूस 315 बर चार कारतूस 12 बोर के जिंदा बरामद किए गए हैं और साथ ही नाल लोहा 15 बोर के साथ लोहे के गुटके लोहे की यारी लोहे की दी लोहे का प्लस बेचकर सैनी हथोड़ा सबी गोल रहती चौड़ी रहती संडासी चाकू ब्रश लोहे की फुकनी लोहे की पट्टी ट्रिगर रिव्यू ड्रिल रोड रंगे इत्यादि बरामद किए गए हैं गदरपुर पुलिस टीम के लिए ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया है और पुलिस क्षेत्राधिकार बाजपुर भूपेंद्र सिंह भंडारी को मैन ऑफ द मंथ भी चुना गया है इस पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष गदरपुर सब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश सब इंस्पेक्टर रस भूपेंद्र सिंह सब इंस्पेक्टर राकेश कटायत जीवन फुलेरा गोरखनाथ इरशादुल्लाह मंडल कैलाश बलवंत सिंह दर्शन सिंह कुंदन सिंह प्रकाश क्षमता मौजूद थे
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया