Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर में वसीम ने जीती स्नूकर टूर्नामेंट

Spread the love

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,01 जनवरी 2024

जसपुर। ओरेंजेब
क्लब द्वारा रविवार को स्नूकर टूर्नामेंट आयोजित की गई। जिस में नगर के मो.वसीम ने फाइनल जीत कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

जसपुर:वसीम ने जीती स्नूकर टूर्नामेंट उधम सिंह नगर, उत्तराखंड,01 जनवरी 2024 जसपुर। ओरेंजेब क्लब द्वारा रविवार को स्नूकर टूर्नामेंट आयोजित की गई। जिस में नगर के मो.वसीम ने फाइनल जीत कर टूर्नामेंट की ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। रविवार को जसपुर के मोहल्ला इमरान चोक स्थित गूल में स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिस में पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।टूर्नामेंट अध्यक्ष शाहबाज अली ने बताया कि तीन राउंड चली इस प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिस में मो. वसीम ने तीन मैचों की श्रंखला जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। जब की उप विजेता मो. सुहेब रहे। दोनो खिलाड़ियों को नकद पुरुष्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से नौशाद सम्राट,एड. मो अखलाक , मास्टर शाहनवाज हुसैन, मो असलम,आलिम खान,अमजद मेम्बर,आदिल ,ओरेंगजेब ,आकिब,अब्दुल कादिर आदि मौजूद थेरविवार को जसपुर के मोहल्ला इमरान चोक स्थित गूल में स्नूकर टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिस में पांच दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।टूर्नामेंट अध्यक्ष शाहबाज अली ने बताया कि तीन राउंड चली इस प्रतियोगिता में 64 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिस में मो. वसीम ने तीन मैचों की श्रंखला जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। जब की उप विजेता मो. सुहेब रहे। दोनो खिलाड़ियों को नकद पुरुष्कार राशि व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान
मुख्य रूप से नौशाद सम्राट,एड. मो अखलाक , मास्टर शाहनवाज हुसैन, मो असलम,आलिम खान,अमजद मेम्बर,आदिल ,ओरेंगजेब ,आकिब,अब्दुल कादिर आदि मौजूद थे