Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

बिजली कर्मचारियों को कब मिलेगा पेंशन का लाभ ?

Spread the love

देहरादून, । केंद्र सरकार की ओर से यूपीएस का ऐलान करने पर बिजली कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इसके साथ ही उन्हें पावर सेक्टर के कर्मचारियों की दयनीय स्थिति पर भी ध्यान देने पर जोर दिया।

ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि देश में सबसे दयनीय स्थिति में पावर सेक्टर के

कर्मचारी हैं। राज्य बिजली बोर्ड के विघटन के बाद से नियुक्त कर्मचारियों को पेंशन का लाभ न देने पर विरोध जताया। ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर बिजली कर्मचारियों को राहत देने का अनुरोध किया। कहा कि देश भर के पावर सेक्टर के कर्मचारियों के लिए भी पुरानी पेंशन की व्यवस्था लागू की जाए।