Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

हमारी बच्चियों के साथ हुई घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण:राज्य महिला आयोग

Spread the love

रुद्रपुर, 26 अगस्त,2024- अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती कुसुम कंडवाल ने ऊधम सिंह नगर में महिलाओं के साथ हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने से घटनाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने कहा कि महिलाओं व हमारी बच्चियों के साथ जो घटनाएं हुई है वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए समाज के हर वर्ग को एवं हम सबको जागरूक होना पड़ेगा। पुलिस, आयोग आदि सभी विंग अपना-अपना कार्य करती है। महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की घटना हो, राज्य महिला आयोग द्वारा तत्काल संज्ञान लिया जाता है और सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल पीड़िता एवं उनके परिजनों को राहत देते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के दिये जाते हैं। उन्होंने मदरसे में मौलवी द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों के साथ किये गए कृत्य की निन्दा करते हुए चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जब मदरसे जैसी जगहों पर बच्चियां सुरक्षित नहीं है तो हम सबको जागरूक होना होगा कि अपने बच्चों के भविष्य को एक सुरक्षित माहौल दे सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना किसी भी दशा में बर्दाश्त करने वाली नहीं है। उन्होंने एसएसपी को जनपद के मदरसों एवं जहाँ इस प्रकार की घटनाएं घटित हो रही हो ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर वहाँ रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन कराएं ताकि ऐसे असामाजिक तत्व हमारे समाज में न घुस पाएं। ऐसे असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाए, ताकि समाज में अपराधियों के मन मे भय व्याप्त हो और हमारी बेटियां एक सुरक्षित हवा में सांस ले सके। उन्होंने कहा राज्य महिला आयोग हर बेटी, महिला के साथ खड़ा है, देवभूमि में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है।। यदि किसी भी महिला के साथ उकिसी भी प्रकार का उत्पीड़न होगा तो आयोग उसको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कत्याल, निहारिका तोमर, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन डीपीओ मुकुल चौधरी आदि उपस्थित थे।