Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सराहनीय पहल:उत्पादों के विकास एवं डिजाइन में उद्यमियों की मदद करेगा आईआईटी, 

Spread the love

एमएसएमई इनोवेटिव डिजाइन स्कीम के तहत 40 लाख तक खर्च करेगी केंद्र सरकार

देहरादून।भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) उत्तराखंड नए उत्पादों के विकास, डिजाइन एवं तकनीक आदि विकसित करने के लिए आईआईटी रुड़की की मदद लेगा। आईआईटी रुड़की भारत सरकार की एमएसएमई इनोवेटिव डिजाइन स्कीम के तहत उद्यमियों को तकनीकी विशेषज्ञों समेत सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराएगा।

योजना में आने वाले खर्च का वहन स्कीम के तहत केंद्र सरकार करेगी। आईआईटी से उद्योग संबंधित डिजाइन तैयार कराने के लिए राज्य के कई उद्यमियों ने संपर्क किया है। हाल ही में सीआईआई उत्तराखंड की ओर से एमएसएमई इनोवेटिव स्कीम के बारे में उद्यमियों को जानकारी देने के लिए हरिद्वार में कार्यक्रम किया गया था। इसमें आईआईटी रुड़की की ओर से डीन प्रो. अक्षय द्विवेदी ने जानकारी दी।इसका उद्देश्य भारतीय विनिर्माण क्षेत्र और डिजाइन विशेषज्ञों, वैज्ञानिकों एवं तकनीशियनों को एक साझा मंच पर एकत्र करना है। ताकि, नए उत्पाद विकास, उत्पादों में निरंतर सुधार, आकर्षक डिजाइन एवं कम लागत में उत्पादों के निर्माण की दिशा में उद्यमियों की मदद की जा सके।

प्रो. द्विवेदी ने बताया कि इसमें केंद्र सरकार की ओर से 40 लाख रुपये तक की फंडिंग की जाती है, जो भी उद्यमी इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं, उसे एमएसएमई के पोर्टल पर जानकारी भरनी होगी। इसके बाद एक कमेटी उनके प्रस्तावों पर विचार कर निर्णय करेगी।

आईआईटी रुड़की के डिजाइन इनोवेशन सेंटर के जरिए उद्यमियों को डिजाइन के सभी पहलुओं पर उच्च स्तरीय सहयोग मिल सकेगा। इससे एमएसएमई को अपने डिजाइन संबंधी उद्देश्यों को साकार करने और हासिल करने में मदद मिलेगी – कनिष्क जैन, चेयरमैन, सीआईआई उत्तराखंड