Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

हरिद्वार ज्वेलर के यहां हुई लूट कांड में पुलिस को मिली अहम जानकारी, केस से जुड़ी महत्वपूर्ण कड़ी मिली: सूत्र

Spread the love

हरिद्वार ज्वेलर के यहां हुई लूट कांड में पुलिस को मिली अहम जानकारी, केस से जुड़ी महत्वपूर्ण कड़ी मिली: सूत्र

कप्तान डोबाल के नेतृत्व में पुलिस का जोश है हाई, सूत्र बता रहे हैं कि एसएसपी परमेन्द्र डोबाल और उनकी टीम के त्वरित एक्शन के चलते पुलिस को मिली कई अहम जानकारी, घटना की सूचना के बाद बहुत बारीकी से किया था घटनास्थल का निरीक्षण, जुटाए थे कई अहम सुराग

समय के साथ-साथ बदमाशों के और करीब पहुंचती जा रही है हरिद्वार पुलिस

एसएसपी परमेन्द्र डोबाल ने खुद संभाला हुआ है मोर्चा, पल-पल की ले रहे जानकारी, टीमों से लगातार अपडेट लेकर गहन मंथन के बाद बन रही है कार्ययोजना।

पुलिस की तेजी के चलते अब हांफने लगे हैं बदमाश, पहले बेखोफ होकर दिया लूटकांड को अंजाम अब सूत्रों का दावा है कि पुलिस के सख्त और त्वरित एक्शन और एसएसपी परमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में मजबूत टीम वर्क के चलते कभी भी खत्म हो सकता है चोर-पुलिस का खेल!