Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दो माह से वेतन के लाले

Spread the love

उधम सिँह नगर।शासन की विभिन्न योजनाओं को आमजन के बीच रहकर सफल बनाने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तमाम समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। विगत दो माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। विभाग ने न तो कुक्ड फूड की राशि बढ़ाई है और न ही कार्यकर्ताओं को अभी तक मोबाइल उपलब्ध कराए हैं। आगनवाड़ी कार्यकर्तियों को अभी तक जुलाई और अगस्त माह का मानदेय नहीं मिल सका है। रक्षा बंधन और जन्माष्टमी के त्योहारों पर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था। मानदेय नहीं मिलने का कारण बजट स्वीकृत नहीं होना बताया गया है। आगनवाड़ी कार्यकर्ता नीरू सिंह ने बताया कि उन्हें हर माह करीब 9 हजार रुपये मानदेय दिया जाता है। इसमें केंद्र और राज्य सरकार का बराबर अंश होता है। केंद्र सरकार के हिस्से की राशि नहीं मिलने से मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है। आगनवाड़ी संघ की ब्लॉक अध्यक्ष संगीता चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से 15 अगस्त तक उन्हें मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब सितंबर माह में मोबाइल मिलने की बात कही जा रही है। उन्होंने बताया कि संगठन के स्तर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने और कुक्ड फूड की राशि बढ़ाने की मांग की है।