Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

बड़ी खबर:नाबालिक के अपहरण के प्रयास,मोहल्ले वालों ने आरोपी युवक को पकड़कर पुलिस को सौंपा

Spread the love

हल्द्वानी। शहर में बालिका के अपहरण के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय लोगों ने बालिका का अपहरण करने वाले आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है। जानकारी के अनुसार टनकपुर रोड निवासी मोहम्मद वसीम की 9 वर्षीय पुत्री बीती देर शाम मोहल्ले के बच्चों के साथ मोहल्ले में खेल रही थी इसी बीच एक अज्ञात युवक वहां पहुंचा जहां उसने वसीम की पुत्री को गोद में उठाकर ले जाने का प्रयास किया यह देख खेल रहे बच्चों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हुए और उन्होंने आरोपी युवक को पकड़कर उसकी धुनाई लगा दी और उसे बनभूलपुरा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम नवीन आर्य पुत्र रामलाल निवासी वार्ड नंबर 34 काठगोदाम बताया। बालिका के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।