एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा आरोपियों पर किया गया था 25-25 हजार का ईनाम घोषित।
आरोपियों से लोहे की रॉड और अवैध तमंचा बरामद।
रुद्रपुर।मेट्रोपोलिस रुद्रपुर में हुए जानलेवा हमला और मारपीट के आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा आरोपियों पर किया गया था 25-25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।आरोपियों से लोहे की रॉड और अवैध तमंचा बरामद की हे।
जानकारी के मुताबिक 18 अगस्त की रात्रि मनमोहन राय पुत्र जगन्नाथ राय निवासी मेट्रोपोलिस पंतनगर उधम सिंह नगर की तहरीर बावत स्वयं के पुत्र को विक्रांत फुटेला व उसके अज्ञात गुंडो के द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से वार करने के सम्बंध थाना पंतनगर में FIR NO-125/2024 US 3(5)/109/118(1)/191(2)(3)/351(2)(3) BNS भादवि बनाम विक्रांत फुटेला आदि पंजीकृत किया गया था । अचानक मेट्रोपोलिस कालौनी में हुई सनसनीखेज घटना को श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गंभीरता से लेते हुये तत्काल अनावरण करने हेतु पुलिस टीम एंव एस0ओ0जी0 का गठन किया गया। दौराने विवेचना अभियोग में धारा 333 BNS की बढोत्तरी की गई थी । दिनांक 24-08-2024 को साक्ष्य संकलन व घटना में अभियुक्तगणो की संलिप्तता पाये जाने पर अभियुक्तगणो 1. विक्रांत फउटेला 2. अक्षय फुटेला 3.कपिल हुडिया 4. विकास गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था दौराने विवेचना घटना अभियुक्तगणो अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम यादव निवासी भदईपूरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-25 राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-26 वर्ष ,हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदुखेडा रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र-27 वर्ष ,खेमराज चौहन उर्फ रिंकु पुत्र राजपाल सिंह निवासी फूलसूगा वनखंडी फेज 4 ट्राजिट केम्प उधम सिंह नगर उम्र-29 वर्ष ,पवन कुमार पुत्र सिपाही लाल हाल निवासी जगतपुरा आवास विकास मुल पता ग्राम भैसोडी शरीफ थाना मिलक रामपुर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष द्वारा घटना कारित करना प्रकाश में आया था जिसके बाद अभियुक्तगणो को मस्कन सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई थी अभियुक्तगण घटना के बाद से लगातार ठिकाने बदल रहे थे तथा दिल्ली ,हरियाणा ,राजस्थान उ0प्र0 में छिपकर रह रहे थे । अभियुक्तगणो के विरुध माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उधम सिंह नगर महोदय द्वारा गैर जमानती वारण्ट (NBW) व उददघोषणा वारण्ट अन्तर्गत धारा 84 BNSS जारी किया गया था । अभियुक्तगणो के विरुध अन्तर्गत धारा 84 की कार्यवाही की गई तथा श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25000-25000 का ईनाम घोषित किया गया था । दिनांक 30-08-2024 को दौराने चैकिग अभियुक्तगणो 1. खेमराज चौहन उर्फ रिंकु पुत्र राजपाल सिंह निवासी फूलसूगा वनखंडी फेज 4 ट्राजिट केम्प उधम सिंह नगर उम्र-29 वर्ष , 2. पवन कुमार पुत्र सिपाही लाल हाल निवासी जगतपुरा आवास विकास मुल पता ग्राम भैसोडी शरीफ थाना मिलक रामपुर उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष, 3.राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी भदईपुरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-26 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था । आज दिनांक 05-09-2024 को दौराने चैकिग अभियुक्तगणो 1.अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम यादव निवासी भदईपूरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-25, 2.हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदुखेडा रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र-27 वर्ष । को वनखण्डी मंदिर के पास सिडकुल के पास झाडियों से हस्व कायदा समय.14.20 बजे अन्तर्गत धारा 3(5)/109/118(1)/118(2)/191(2)(3)/333/351(2)(3) BNS व 3/25 आयुध अधि0 में गिरफ्तारी किया गया ।
बरामदा माल का विवरण
01 अदद तंमचा नाजायज 12 बोर,01 जिंदा कारतूस (अभियुक्त अवनिश यादव उर्फ छोटू से बरामद)
01 अदद लौहे की राड (अभियुक्त हरप्रीत से बरामद)
गिरफ्तार अभियुक्त
- अवनीश यादव उर्फ छोटू पुत्र वेदराम यादव निवासी भदईपूरा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र-25,
2.हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी पुत्र गुरमुख सिंह निवासी बिंदुखेडा रुद्रपुर जनपद उधम सिंह नगर उम्र-27 वर्ष ।
अभियुक्तगणो का आपराधिक इतिहास - FIR NO-564/2018 US 60 EX ACT कोतवाली रुद्रपुर (हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी)
2.FIR NO-447/2021 US 323,354,452,504,506,376 IPC कोतवाली रुद्रपुर(हरप्रीत सिहं उर्फ हैप्पी)
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया