Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म, वीडियो बनाया –

Spread the love

काशीपुर। एक युवती ने युवक पर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

कुंडा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने दी तहरीर में बताया कि लगभग चार साल पहले मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम डूंगरपुर निवासी योगेश ने शादी का करने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान

आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक वीडियो भी बना लिया।

आरोप लगाया कि अब युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर समय-समय पर ब्लैकमेल करता है। वह अब तक उससे एक लाख रुपये भी ले चुका है।

बताया कि बीती 29 अगस्त को आरोपी उसके घर के पास आया और कहा कि उसे पचास हजार रुपये की जरूरत है। कुंडा थाना प्रभारी विक्रम सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।