Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

… तो क्या नर्स हत्याकांड बना एसएसपी के तबादले की वज़ह

Spread the love

रुद्रपुर। नर्स हत्याकांड के बाद विपक्षी दलों के लगातार निशाने पर रहे एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी का तबादला हो गया है। उन्होंने ढाई साल तक जिले की कमान संभाली थी। उन्होंने नानकमत्ता में तरसेम सिंह, काशीपुर में महल सिंह सहित तमाम हत्याकांडों का खुलासा किया।

इसके अलावा विभिन्न यूनिवर्सिटी के जाली शैक्षिक दस्तावेजों को बनाने वाले गैंग का भी भंडाफोड़ किया। कई बार उन पर एक तरफा कार्रवाई के आरोप लगते रहे हैं।

जिले के 34वें कप्तान के रूप में डॉ. मंजूनाथ टीसी ने 16 मार्च 2022 को कमान संभाली थी। अक्तूबर 2022 में कुंडा में खनन माफिया की तलाश में पहुंची यूपी पुलिस की फायरिंग में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत के मामले में बवाल, काशीपुर का महल सिंह हत्याकांड, बाजपुर के पिपलिया में गोलीकांड, खटीमा के भारामल

मंजूनाथ ने ढाई साल तक संभाली जिले की कमान

मंदिर में दोहरा हत्याकांड सहित नानकमत्ता में बाबा तरसीम सिंह हत्याकांड चर्चित रहा था।

हालांकि सभी बड़े कांड के खुलासे हो गए थे। इसके अलावा किच्छा में अवैध मदरसा, मलसा गांव में मदरसे में बच्चियों का यौन उत्पीडन, रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस कॉलोनी में फर्जी डिग्री छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।

हाल ही में सरकारी खाते से साढ़े 13 करोड़ निकालने के मामले में उनके नेतृत्व में टीम ने साढ़े सात करोड़ ना केवल फ्रीज कराए बल्कि दो अभियुक्त जेल भेज दिए।

कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़, जसपुर विधायक आदेश चौहान और खटीमा विधायक भुवन कापड़ी एसएसपी के खिलाफ मोर्चा खोलते रहे। उनके खिलाफ विधानसभा में भी मुखर होकर आरोप लगाकर कार्रवाई की मांग की गई थी। उन्होंने पुलिस वेलफेयर के लिए तमाम कार्य किए।

15:12