रूद्रपुर 11 सितम्बर 2024- जन स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है इसलिए चिकित्सालयों में सभी सुविधाएं व औषधियां उपलब्ध करायी जायें साथ ही चिकित्सालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए, यह निर्देश मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में उप जिला चिकित्सालय खटीमा चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक लेते हुये दिये। उन्होनेे मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के सभी चिकित्सालयों का निरीक्षण कर चिकित्सालयों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
चिकित्सा प्रबन्धन समिति द्वारा उप जिला चिकित्सालय के लिये 16 प्रस्ताव अनुमोदित कर मुख्य कोषाधिकारी से परीक्षण हुए खरीद वित्तीय मानकों के अनुसार करने के निर्देश दिये ताकि वित्तीय अनियमितता न हो सके। समिति द्वारा चिकित्सालय के ऑक्सीजन पाईप लाईन की मरम्मत हेतु 1.5 लाख, सिटी स्कैन मशीन के संचालन हेतु थर्मल हैड, बैटरी, एसी आदि क्रय करने के लिए 5 लाख, एक्सरे के संचालन हेतु फिल्म कैसेट की खरीद के लिए 60 हजार, सुरक्षा व्यवस्था हेतु अग्निशमन यंत्र हेतु 1.1 लाख, मेडिकल वार्ड, औषधी भण्डर, एक्सरे रूम व ओटी के लिए 3.85 लाख, बिजली भुगतान हेतु 18 लाख, दो एंबुलेंस की सर्विस हेतु 85 हजार व जरनेटर हेतु 30 हजार, फोर सीलिंग एलईडी बल्ब लगाये जाने हेतु 40 हजार, बायो मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल हेतु 75 हजार, आरो सिस्टम मरम्मत हेतु 28 हजार, आवश्यक औषधी क्रय हेतु 65 हजार प्रतिमाह, लैब केमिकल क्रय हेतु 50 हजार प्रतिमाह, एक्सरे फिल्म हेतु 50 हजार, एम्बुलेंस संचालन हेतु 20 हजार, जरनेटर संचालन हेतु 40 हजार, स्टेशनरी हेतु 2.1 लाख, सीआरएम मशीन मरम्मत हेतु 1.35 लाख, दैनिक श्रमिकों के भुगतान हेतु 10 लाख तथा बजट उपलब्धता पर 6 पीआरडी जवान सुरक्षा हेतु अनुमोदन दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि उपकरणों के क्रय वित्तीय मानकों के अनुसार किया जाए। उन्होने सीएमओ को निर्देश दिये कि जनपद के सभी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अपने चिकित्सालयों हेतु वार्षिक बजट वित्तीय वर्ष के प्रारम्भ में ही अनुमोदित कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने सीएमएस को मरीजों से चिकित्सालय व्यवस्था व उपचार के फीडबैक लेने के भी निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज शर्मा, मुख्य कोषाधिकारी डॉ. पंकज कुमार शुक्ल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केसी पंत, एसीएमओ डॉ0 हरेन्द्र मलिक, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी विनय प्रताप सिंह, चीफ फार्मासिस्ट हरिश्चन्द्र सती आदि मौजूद थे।
——————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया