Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

उत्तराखंड:बारिश ने बरपया कहर,हर 5 घंटे में अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री धामी

Spread the love

मॉनसूनी आफत ने ली 74 लोगों की जान, 44 लोग हुए लापता, चारधाम यात्रा भी हुई प्रभावित,

उत्तराखंड में बरपाया बारिश ने कहर,मॉनसूनी आफत ने ली 74 लोगों की जान, 44 लोग हुए लापता, चारधाम यात्रा भी हुई प्रभावित, हर 5 घंटे में अपडेट ले रहे मुख्यमंत्री धामी।

उत्तराखंड में आफत की बारिश न जाने कब रुकेगी. बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में आपदा जैसे हालत बने हुए हैं. इस साल में मॉनसूनी बारिश प्रदेश में 74 लोगों की जान ले चुकी है. वहीं 44 लोग अभी भी लापता हैं।

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश भर में नदी नाले उफान पर हैं। अभी तक प्रदेश में 300 के करीब सड़के बंद हैं। जहां भी बारिश से नुकसान की खबर है वहां रेस्क्यू टीमें भेजी जा रही हैं। कुमाऊं में अत्यधिक बारिश होने की वजह से एसडीआरएफ की टुकड़ियों को ऋषिकेश से टनकपुर की ओर डेप्लॉय किया गया है।

प्रदेश में पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण कुमाऊं के टनकपुर, पिथौरागढ़ और चंपावत में बाढ़ जैसे हालात हैं। भारी बारिश के चलते चंपावत के पास कुछ गांव में पानी घुसने की खबर है।बेरीनाग में 6 मकान भूस्खलन की चपेट में आये हैं। पूरे प्रदेश में 2 दिन हुई लगातार बारिश के कारण करीब 300 सड़के बंद हैं. जिसमें पिथौरागढ़ टनकपुर मुख्य मार्ग भी शामिल है।

देहरादून: ( उत्तराखंड ) प्रदेश में आसमानी आफत रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते तीन दिनों से हो रही बारिश के कारण उत्तराखंड बेहाल है शुक्रवार को भी बारिश के कारण कुमाऊं में तीन महिलाओं की मौत हुई है. वहीं अभी तक इस मॉनसून सीजन में कुल 74 लोग आपदा की भेंट चढ़े हैं। वहीं 44 लोग अभी भी लापता हैं।