Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

CISF जवान पर जानलेवा हमले का आरोपी धारधार हथियार के साथ गिरफ़्तार

Spread the love

ज.ट संवांवादाता

जसपुर।पुलिस ने सीआईएसएफ जवान पर जानलेवा हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान समीर पुत्र ज़ाहिद हुसैन निवासी मुस्लिम फंड के रूप मे हुई।पुलिस ने आरोपी को घटना में प्रयुक्त धारधार हथियार के साथ गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक 28.08.24 को सीआईएसएफ़ जवान अरविंद कुमार पुत्र गुरमुख सिंह निवासी शिवराजपुर थाना कुण्डा सुभाष चौक पर खड़ा होकर घर वापिस जाने के लिए मेजिक का इंतज़ार कर रहा था ! इस दोरान अरविंद ने देखा सड़क के दूसरी तरफ़ एक लड़का अंधेरे में खड़ी मोटरसाइकिल से तेल निकाल रहा था , अरविंद ने फ़ोटो खिंचने के लिए अपना फ़ोन उक्त लड़के की तरफ़ किया तो उक्त लड़के ने अरविंद के हाथ में फ़ोन देख लिया जिसके बाद उक्त लड़का अरविंद के पास आया और इधर उधर की बात करने लगा , जिससे अरविंद ने कहाँ यहा से चला जा वरना में तेरी पुलिस में कम्प्लेन कर दूँगा की तू तेल चोरी कर रहा था ! इतना कहकर अरविंद कुमार बाथरूम करने के लिए पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते पर गया , अरविंद के पीछे -पीछे उक्त लड़का भी चल दिया जैसे ही अरविंद ख़ाली प्लॉट के पास अपना लोवर नीचे कर बाथरूम करने के लिए बैठने लगा तो उक्त लड़के ने धारधार हथियार से अरविंद की गर्दन और पेट पर जानलेवा हमला किया और मोके से फ़रार हो गया था ! जिसके बाद अरविंद के परिजनों द्वारा अरविंद को सरकारी अस्पताल ले जाकर इलाज कराया ! जिसके उपरांत अरविंद की तबियत दिन पर दिन बिगड़ती चली गई जिसके बाद अरविंद का श्री साईं हॉस्पिटल मुरादाबाद में ऑपरेशन हुआ ! पेट पर जानलेवा हमले से अरविंद की बड़ी आँत फट गई थी , वर्तमान में अरविंद एडमिट है और इलाज चल रहा है ! उक्त घटना के संबंध में अरविंद के भाई अर्पित की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मुक़दमा एफ़आईआर no- 461/24 धारा -118(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना उoनि० जावेद मलिक के सुपुर्द की गई थी !

खुलासे को दो टीमों का किया गया था गठन, CCTV केमरे बने मददगार

कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बतया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना के अनावरण हेतु टीम गठन करने के आदेश दिए गए थे ! पुलिस अधीक्षक काशीपुर , व क्षेत्राधिकारी काशीपुर के निर्देशन में सुरागरसी- पतारसी व CCTV फ़ोटेज के अवलोकन के लिए 02 टीम का गठन किया गया था। कोतवाल हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में ठोश सुरागरसी- पतारसी करते हुए घटनास्थल सुभाष चौक के आस पास लगे CCTV केमरो का अवलोकन किया गया ! व फ़ोटेज के आधार पर घटना कारीत करने में समीर पुत्र ज़ाहिद हुसैन निवासी मुस्लिम फंड जसपुर का नाम प्रकाश में आया जिसके उपरांत कल दिनांक 16.09.2024 को समीर को बाद पूछताछ गिरफ़्तार कर पंजाबी कालोनी को जाने वाले रास्ते से घटना में प्रयुक्त लोहे के चादर के धारधार टुकड़े को बरामद किया गया ! व मुक़दमा उपरोक्त में धारा -109 BNS (307 IPC) तरमीम की गई ! समीर आलम नशीली टेबलेट खाने का आदि है, और नशे की लत पूरा करने के लिए आये दिन घर से लड़ झगड़ कर रात रात भर घर से बाहर घूमता रहता है !अग्रिम कार्यवाही हेतु अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है !

गिरफ़्तार अभियुक्त-
समीर आलम पुत्र स्व ज़ाहिद हुसैन निवासी मुस्लिम फ़ंड के सामने गली कोतवाली जसपुर उम्र 21 वर्ष

पुलिस टीम यह रहे मौजूद

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर हरेंद्र चौधरी, उ०नि० जावेद मलिक, उ०नि० सुशील कुमार, कo कुलदीप सिंह, क० हेमगिरी, क० इन्द्र सिंह शामिल रहे।