Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा विश्वकर्मा दिवस के शुभ अवसर पर पूर्ण विधि-विधान के साथ की गई शस्त्रों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना

Spread the love

रुद्रपुर।17/09/2024 यंत्र और नि‍र्माण के देवता भगवान श्री वि‍श्‍वकर्मा की जयंती के अवसर पर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर और सहायक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर द्वारा पुलिस लाइन रुद्रपुर में शिल्प एवं यांत्रिक कला के देवता भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गयी। सर्वप्रथम भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए तत्पश्चात शास्त्रागार में विधिवत पूजन कर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के समक्ष औजार रखकर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से आशीर्वाद लिया गया। पूजन कार्य संपन्न होने के बाद सभी पुलिस कर्मियों को प्रसाद वितरित किया गया। विश्वकर्मा समस्त लोकों और पंच महाभूतों के परम ज्ञाता हैं।
इसी क्रम मे जनपद के सभी थाना/चौकियों/अग्निशमन केन्द्रों/दूरसंचार में भी कार्यालय प्रभारियों द्वारा पूर्ण विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक ऊधम सिंह नगर श्री मनीष शर्मा, सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।