Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:डीएम ने तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी से गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करने के आदेश दिये

Spread the love

जसपुर, 18 सितम्बर, 2024- तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारित करना सुनिश्चित करें, यह निर्देश जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बुधवार को मंडी प्रांगण जसपुर में आयोजित तहसील दिवस में सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को समय से निस्तारण करते हुये सीएम जन समर्पण पोर्टल पर भी अपलोड करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में नहर सफाई, नाली सफाई, सड़क, बिजली, पानी, जल भराव, राशन कार्ड, आवास, पेंशन आदि से सम्बन्धित 101 शिकायतें/मांग पत्र पंजीकृत हुई जिसमे से 53 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी श्री सिंह ने कहा कि आमजन की समस्याओं का निस्तारण सर्वाेच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि तहसील दिवस में उठी जन समस्याओं का शीघ्रता से समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस स्तर की जो समस्या है उसे उसी स्तर पर ही समाधान करें ताकि लोगों को अनाश्यक इधर-उधर कार्यालयों के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस में नितिन कुमार ने सन्यासियोवाला नहर की पटरी को कब्जामुक्त कराने, अनिल कुमार जोशी ने शमशान घाट की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने, ग्राम प्रधान भोगपुर सिमरनजीत ने तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने, अनिल कुमार नागर ने खसरा सं0 259 को अतिक्रमण मुक्त कराने का अनुरोध किया जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को सर्वे एवं जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। शिवचरन सिंह ने वर्षा के कारण गन्ने की फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने का अनुरोध किया, जिस पर जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को सर्वे कराकर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। समस्त कालोनी वासी लक्ष्मीनगर वार्ड नं0-5 ने सड़क निर्माण की मांग, नई बस्ती वार्ड नं0 18 वासियों ने नाली व सीसी रोड निर्माण की मांग रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को सर्वे कर सड़क व नाली को ठीक करने के निर्देश दिये। समस्त ग्रामवासी गढ़ीनेगी ने सतसंग भवन के चारो ओर पानी निकासी की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को शीघ्र पानी निकासी कराने के निर्देश दिये। चौ0 रवि सिंह ने ठाकुर मंदिर से अतिक्रमण हटाने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को अतिक्रमण चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इमराना व शबाना निवासी नई बस्ती ने राशन कार्ड बनाने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति, विद्युत, जल संस्थान, नगर पालिका, सहकारिता, कृषि, बाल विकास, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, समाज कल्याण, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास आदि विभागों द्वारा स्टांल लगाकर लोगों को जानकारियां दी गयी व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच कर दवाईयां वितरित की गई।
तहसील दिवस में क्षेत्रीय विधायक आदेश सिंह चौहान, पूर्व विधायक शैलेन्द्र मोहन सिंघल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, तहसीलदार सुभांगनी, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 एसबी पाण्डे, एसीएमओ डॉ0 एसपी सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्रा, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।