Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर ट्रक ऑपरेटर्स कल्याण समिति के रोशन अली दुसरी बार अध्यक्ष बने,तो अशरफ हुसैन सचिव

Spread the love

मेहर आलम

जसपुर ।ट्रक ऑपरेटर्स कल्याण समिति के चुनाव सम्पन्न हुये। जिस मे अध्यक्ष पद पर रोशन अली ने जीत दर्ज की। इस जीत के बाद रोशन अली दुसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुये।तों वही सचिव पद पर अशरफ हुसैन ने अपने प्रतिद्वंदी को हराकर धमाकेदार विजय हांसिल की। विजेताओं को चुनावअधिकारियों ने प्रमाण पत्र दिए।जिस के बाद दोनों पदाधिकारीयों के समर्थको ने मतदान स्थल से ट्रक यूनियन तक जुलुस निकाला।

आज फैज-ए-आम इंका में ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष और सचिव के पदों पर चुनाव सम्पन्न हुआ। जिस मे 182 ट्रक स्वामी और संचालकों ने वोट डाले। अध्यक्ष पद पर रोशन अली, इसरत अली तो सचिव पद पर अशरफ हुसैन, नफीस अहमद चुनाव मैदान में थे। दोपहर बाद तक चली चुनाव प्रकिया में अध्यक्ष पद पर रोशन अली ने 116 वोट हांसिल कर शानदार जीत दर्ज की वहीं प्रतिद्वंदी इसरत अली को 64 वोट पड़े।जब कि सचिव पद पर अशरफ हुसैन और नफीस अहमद के बीच मुकाबला था. जिस मे अशरफ हुसैन 122 मत पाकर दमदार जीत का परचम फहराया । ज़ब प्रतिद्वंदी नफीस अहमद को 58 वोट हांसिल हुये। अध्यक्ष, सचिव पद पर दो-दो वोट निरस्त किए गए। चुनाव अधिकारी अतीकुरर्हमान ने बताया कि एसोसिएशन का कार्यकाल तीन साल का है।
चुनाव संचाल समिति मे मुख्य अधिकारी अतीकुरर्हमान रहबर के आलावा अनीस सदर, शाहिद हुसैन, इस्लाम हुसैन सहारा ,बाबू रहमतुलला, मा. इकबाल, मा. यूनूस, मा. फरूख, मुबीन अहमद की देखरेख में चुनाव हुआ। मोहसिन, हाजी राशिद, हकीम जफर, शोबी, आरिफ, इरशाद हुसैन, शहजाद सिद्दीकी, सिराज, शहवाज़ आलम, इक़बाल, मो. गोरी आदि ने नव निर्वाचित पदाधिकारीयों को बधाई दीं।