Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

गदरपुर क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना के 12 घण्टे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा की हथियारों से फायरिंग करने वालों को सख्त चेतावनी।

आरोपी से 01 लाईसेंसी रिवाल्वर, शस्त्र लाईसेंस व 02 जिन्दा कारतूस किया बरामद।

दिनांक 21.09.2024 को थाना क्षेत्रान्तर्गत रतनपुरा क्षेत्र निवासी अमर सिह मक्कड पुत्र स्व0 जोगेन्द्र सिह निवासी ग्राम रतनपुरा थाना गदरपुर द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया कि उसके पडोस मे रहने वाला सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिह निवासी ग्राम रतनपुरा न0 01 थाना गदरपुर द्वारा घर के अन्दर घुसकर वादी को जाने से मारने की नीयत से रिवाल्वर से फायरिंग कर जानलेवा हमला करना बावत प्रार्थना पत्र दिया गया जिसके आधार पर थाना गदरपुर पर FIR NO 240/2024 U/S 109(1)/333 /351(2)/352 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया । घटना की गंभीरता के दृष्टिगत घटना कारित करने वाले अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेत श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिंह नगर के निर्देश पर, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय अपराध रूद्रपुर, क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष गदरपुर के कुशल नेतृत्व मे दिनांक 21.09.2024 को अभियुक्त सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिह निवासी ग्राम रतनपुरा न0 01 थाना गदरपुर को उसके घर से गिरफ्तार किया गया इसके कब्जे से घटना मे प्रयुक्त लाईसेंसी पिस्टल .32 बोर संख्या RP-185913 GSF-IN-2013 व 02 अदद जिन्दा कारतूस तथा मूल शस्त्र लाईसेंस, लाइसेन्स नम्बर-489/GVI/PS GDR-2013 बरामद कियो गया। अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । तथा अभियुक्त की लाईंसेसी पिस्टल के संबन्ध मे शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट उच्चाधिकारीगण को अलग से प्रेषित की जायेगी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विवऱण —

  1. सिमरजीत सिह उर्फ लक्की पुत्र मनजीत सिह निवासी ग्राम रतनपुरा न0 01 थाना गदरपुर, जिला उधम सिह नगर ।
    अभियुक्त से बरामदगी का विवरण—
  2. 01 लाईसेंसी पिस्टल .32 बोर ।
  3. 02 जिन्दा कारतूस .32 बोर
  4. 01 शस्त्र लाईसेंस, लाईसेंस संख्या 489/GVI/PS GDR-2013।
    पुलिस टीम–
  5. श्री जसवीर सिंह चौहान थानाध्यक्ष गदरपुर ।
  6. उ0नि0 श्री पवन जोशी,
  7. कानि0 893 गोरखनाथ,
  8. कानि0 705 कैलाश मनराल
  9. कानि0 1312 कुन्दन सिंह