सितारगंज। कस्तूरबा गांघी सितारगंज (उधम सिंह नगर) में ज़िलाधिकती तथा मुख्य विकास अधिकारी के नृदेश के क्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया कहाँ बाल कल्याण समिति से श्रीमती पुष्पा पानू, पुलिस विभाग से si बबीता, चाइल्ड हेल्पलाइन से कोऑर्डिनेटर चांदनी रावत और केस वर्कर दीपा मेहरा द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें छात्राओं को बाल अधिकार पोक्सो एक्ट बाल श्रम बाल, विवाह एवं चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 एवं गुड टच बैड टच कि जानकारी दी गई और प्रचार प्रसार के लिए पंपलेट बाटे गए इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ सम्मिलित थे एवं बालिकाओं द्वारा बाल श्रम, बाल विवाह,pocso से संबंधित प्रोग्राम दिखाया गया. इस अभियान में 150 छात्राएं सम्मिलित थी.

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल