(वरिष्ठ पत्रकार, डॉ. ज़फ़र सेफी )
रामनगर। कोतवाली पुलिस ने मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि अशोक कुमार गुप्ता निवासी इन्द्रा कलोनी रामनगर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह अपनी कोसी बैराज स्थित चाय की दुकान के बगल मे हनुमान जी के मन्दिर से 18 सितंबर को सुबह 9.55 बजे सनी पुत्र स्वर्गीय गोविन्द सिंह निवासी रेलवे पड़ाव द्वारा मन्दिर मे आकर मन्दिर से एक पीतल की मुर्ति और एक घण्टी तांबे का छोटा लोटा व पैसो की चोरी कर लिया था। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम का गठन कर उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने बताया कि आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया कि कोसी बैराज स्थित मंदिर से उसने चोरी की थी। मंदिर से चोरी सामान पीतल की मूर्ति व घंटी को
कॉर्बेट किंग्डम के पीछे निर्माणाधीन मकान के पास झाड़ियों से बरामद किया। उन्होंने बताया कि आरोपी चोरी के मामलों में पूर्व में भी जेल जा चुका है। आरोपी को कोर्ट में पेश
किया गया। इस दौरान पुलिस टीम में एसएसआई मनोज नयाल, एसआई जोगा सिंह, एसआई विजय राणा, कांस्टेबल भूपेन्द्र सिंह, कांस्टेबल विपिन शर्मा शामिल रहे।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर