काशीपुर (डॉ. जफर सैफी) उत्तराखंड पुलिस महकमे की शान समझे जाने वाले काशीपुर के कोतवाल विक्रम सिंह राठौर का जन्म उत्तराखंड के देहरादून जिले के चकराता मे 23 अप्रैल 1976 को हुआ है। श्री राठौर के पिता स्व. एसएस राठौर अपने जमाने के जाने माने ठेकेदार थे व माता स्व. एनडी राठौर एक सफल गृहणी थी। इंस्पेक्टर श्री राठौर ने ग्रेजुऐशन तक की शिक्षा देहरादून से व पोस्ट ग्रेजुऐशन (एमए समाजशास्त्र) की शिक्षा इलाहबाद से हासिल की है। वर्ष 2002 मे श्री राठौर बतौर उपनिरीक्षक पुलिस महकमे मे भर्ती हुये तथा वर्ष 2016 मे इंस्पेक्टर (निरीक्षक) के पद पर प्रोन्नत हुये। अपने सेवाकाल के दौरान श्री राठौर सूबे के कई जिलो मे अपनी सेवाये देने के साथ-2 रामनगर खटीमा, रूद्रपुर, जोलीग्रंाट, धारचूला, पंतनगर, कूंडा के बाद अब काशीपुर के कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक का दायित्व निभा रहे है। श्री राठौर का विवाह श्रीमती कविता राठौर से वर्ष 2008 से हुआ है तथा ईश्वर ने इस दम्पत्ति को आदित्य राठौर व स्पेरा राठौर नामक दो बच्चो की सौगात से नवाजा है। श्रीमती कविता राठौर ने हाल मे ही उत्तराखंड पुलिस के एलआईयू विभाग से स्वेच्छिक सेवानिवृति ली है। डय्टी के प्रति फर्ज अदायगी व अपनी लाईफ स्टाइल के लिये जाने जाने वाले श्री राठौर उत्तराखंड पुलिस के एक कुशल, तेजतर्रार, मधुर व्यवहार के धनी, मिलनसार व टीम भावना से काम करने वाले इंस्पेक्टरो मे शुमार किये जाते है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया