Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा सरकारी धन / जनता की गाड़ी कमाई के गबन करने वाला मास्टर माइंड आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

इण्डसइंड बैंक मामले से संबंधित 02 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल

सरकारी धन जिन विभिन्न बैंक खातों में हस्तांतरित किया गया था साइबर सैल रूद्रपुर की त्वरित कार्यवाही की सहायता से तुरन्त सभी खातों को फ्रीज करवा दिया गया था।

थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता श्री कौस्तुभ मिश्र सक्षम प्राधिकारी /विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, रुद्रपुर, उधम सिंह नगर की तहरीर, कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एन०एच०- 74 (सितारगंज, काशीपुर, अनुभाग) के इण्डसइंड बैंक रुद्रपुर, उधम सिंह नगर में संचालित CALA USN & PD NHAI NH- 74 के सरकारी संयुक्त बैंक खाता से फर्जी कूटरचित चैको के माध्यम से कुल 13,51,46,000 रुपए के सरकारी धन का गबन किया गया है। जिस संबंध में थाना ट्रांजिट कैंप जन०- उधम सिंह नगर में मु० अप० सं०- 232/2024 धारा- 318(4)/ 336(3)/ 338 340(2) B.N.S पंजीकृत हुआ। जिसमें दिनांक- 03/09/2024 को बाद साक्ष्य संकलन व तमामी विवेचनात्मक कार्यवाही मे घटना में सम्मिलित अभियुक्त 1-देवेंद्र सिंह पुत्र श्री होशियार सिंह कंडारी उम्र- 45 वर्ष निवासी बी- 69 अपना घर कुंडेश्वरी रोड काशीपुर उधम सिंह नगर हाल ब्रांच मैनेजर इण्डसइंड बैंक शाखा प्रबंधक आवास विकास रूद्रपुर 2-श्रीमती प्रियम सिंह पत्नी श्री रजत प्रताप सिंह निवासी- मकान नंबर 116/4 आवास विकास नियर एलाईसी ऑफिस रूद्रपुर, जिला- उधम सिंह नगर को अंतर्गत धारा- 318(4)/ 336(3)/ 338 340(2)/61(2)/316(5)/238 B.N.S मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । मुकदमा उपरोक्त में दौराने विवेचना प्रकाश में आए मुख्य अभियुक्त व घटना का मास्टरमाइन्ड ललित कुमार महेंद्रू उर्फ लाली उर्फ शिव दास पाटिल पुत्र महेंद्र कुमार महेंद्रू निवासी- बलवंत एनक्लेव थाना- बिलासपुर जिला- रामपुर, उत्तर प्रदेश जो लगातार घटना के दिन से फरार चल रहा था को अंतर्गत धारा 318(4)/ 336(3)/ 338 340(2)/61(2)/316(5)/238/111 B.N.S में जीरकपुर पंजाब से गिरफ्तार कर दिनांक 02.10.2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अभियुक्त को न्यायिक अभिक्षा में भेजा गया । शेष अभियुक्त गणों की तलाश जारी है ।

गिरफ्तार अभियुक्त
अभियुक्त ललित कुमार महेंद्रू उर्फ लाली उर्फ शिव दास पाटिल पुत्र महेंद्र कुमार महेंद्रू निवासी- बलवंत एनक्लेव थाना- बिलासपुर जिला- रामपुर, उ० प्र०