Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

कॉर्बेट लेडीज सर्कल और राउंड टेबल ने निःशुल्क स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन

Spread the love

जसपुर।कॉर्बेट लेडीज सर्कल और राउंड टेबल ने सरकारी अस्पताल, पतरामपुर में निःशुल्क स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें 50 महिलाओं की जांच की गई। इस कार्यक्रम में महिलाओं को शुरुआती जाँच के फायदों के बारे में भी जानकारी दी गई।
यह कैंप क्रिकेटर युवराज सिंह की एनजीओ “यू वी कैन” के सहयोग से आयोजित किया गया, जो पूरे भारत में महिलाओं के बीच स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रही है।चेयरमैन सिद्धार्थ मोहन सिंघल ने बतया कि अब तक क्लब द्वारा काशीपुर और जसपुर में 300 से अधिक महिलाओं की जाँच करवाई है,। उन्होंने कहा कि और यह अभियान आगे अभी जारी रहेगा ।
कार्यक्रम में चेयरपर्सन खुशबू रावल, संयोजक ऐश्वर्या मेहरोत्रा, और चेयरमैन सिद्धार्थ मोहन सिंघल आदि मौजूद रहे।