दिन दहाडे कलियावाला मोड हाईवे पर तमंचे से फायर कर हत्या करने वाला परमजीत सिहं उर्फ डम्पी , आला कत्ल 315 बोर तमंचे के साथ गिरफ़्तार
*पुलिस की तत्परता से हत्या कारित करने वाला परमजीत सिहं उर्फ डम्पी , घटना कारित करने के बाद मात्र 02 घण्टे में धरा गया *
*बाद पूछताछ अभियुक्त डम्पी की निशानदेही पर बरमाद किया गया आला कत्ल 315 बोर तमंचा *
जसपुर। पुलिस ने मंजीत सिंह की हत्या का खुलासा कर दिया हे। पुलिस के मूतकबिक मृतक मंजीत सिहं द्वारा अभियुक्त परमजीत सिहं उर्फ डम्पी के साथ 07-08 साल पहले मारपीट की थी और मृतक मंजीत सिहं कलियावाला मोड हाईवे पर खोलना चाहता था ढाबा , अभियुक्त डम्पी ढाबा खोलने के ईरादे की वजह से मंजीत सिहं से रंजिश बनाये हुए था
दिनांक 05.10.2024 को दिन दहाडे कलियावाला मोड हाईवे के पास मंजीत सिहं पुत्र टहल सिहं निवासी कलियावाला थाना जसपुर को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । मृतक के परिजनो द्वारा परमजीत सिहं उर्फ डम्पी पर हत्या का शक जताया जा रहा था । उक्त घटना के सम्बन्ध में मृतक की पत्नी गुरमीत कौर की तहरीर के आधार पर कोतवाली जसपुर में मु0एफ0आई0आर0 न0- 489/24 धारा – 103(1)/61 BNS बनाम परमजीत सिहं उर्फ डम्पी आदि पंजीकृत किया गया था ।
उक्त घटना का संज्ञान लेकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ,श्री मणीकान्त मिश्रा द्वारा त्वरित कार्यवाही करने हेतू आदेशित किया गया था । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय काशीपुर व क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व अभियुक्त की तलाश हेतू क्षेत्र की सम्पूर्ण पुलिस को निर्देश देकर अलग-अलग टीम गठित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये थे ।
घटना कारित कर मौके से फरार होने वाले परमजीत सिहं उर्फ डम्पी को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र में सघन चेंकिग अभियान चलाकर छुई मोड सुल्तानपुर पट्टी से बोलेरे कार HR16N-0883 सहित पकड कर पूछताछ की गई । बाद पूछताछ परमजीत सिहं उर्फ डम्पी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त 315 बोर तमंचा बरामद कर मुकदमा उपरोक्त मे धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी-
(अभियुक्त से बरामद)
1- एक अद्द तमंचा 315 बोर
2- एक बुलेरो केम्पर कार संख्या- HR16N-0883
(घटनास्थल से बरामद)
3- एक अद्द क्षतिग्रस्त बुलेट 315 बोर
4- मृतक की मोटरसाईकिल UK06L-0818
5- खूल आलूदा व सादा आलूदा डामर के टुकडे आदि ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
परमजीत सिहं उर्फ डम्पी पुत्र काबूल सिहं निवासी कल्याणपुर थाना जसपुर
पुलिस टीम- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री जगदीश ढकरियाल, उ0नि0 के0सी0 आर्य, उ0नि0 जावेद मलिक, उ0नि0 सौरभ भारती, उ0नि0 धीरज टम्टा, उ0नि0 सुशील कुमार, उ0नि0 संजय सिहं, उ0नि0 ललित सिहं, उ0नि0 संदीप शर्मा (चौकी सुल्तानपुर पट्टी) , का0 कैलाश तोमक्याल (SOG) ,का0 अरुण कुमार, का0 राजकुमार, का0 बबलू गोस्वामी, का0 ज्ञानेन्द्र कुमार, का0 विपिन चन्द्रा, का0 रणवीर सिहं, का0 जरनैल सिहं , का0 विकास सैनी, हो0ग0 करन सिहं,
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया