Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर पुलिस ने वांछित आरोपी पति अरशद को किया गिरफ्तार

Spread the love

ज.टा. ब्यूरो

जसपुर। कोतवाली पुलिस ने वांछित चल रहे आरोपी पति को सालखो के पीछे पहुंचा दिया हे।जब कि इसी मामले में आरोपी सास को पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है। मिली जानकारी के मूतकबिक शादी के तीन महीने बाद विवाहिता सानिया ने दहेज की मांग से परेशान होकर 11 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में मृतका के पिता बिजनौर के थाना अफजलगढ़ के गांव मानियावाला निवासी शरीफ अहमद पुत्र अब्दुल हमीद ने बीती 24 अगस्त को रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मेहज़ तीन माह मे ही बिखर गई थी सानिया के अरमानो की दुनिया

ईदगाह रोड मोहल्ला जुल्हान निवासी अरशद उर्फ़ असद के निकाह मे आकर जब दुल्हन बनकर पहली बार सानिया ने अपने पति की देहलीज़ पर कदम रखा था तों शायद उके मन मे अरमानो की एक हसीन दुनिया तैयार होगी लेकिन उसने सपने मे भी नहीं सोचा होगा कि उस के यह अरमानो की दुनिया मेहज़ तीन माह मे ही उजड़ कर रह जायगी। अलगर्ज़ सानिया के हाथो की महंदी मिटने व सुहाग की सेज़ के फूलो की खुशबु मिटने से पहले सानिया की ज़िन्दगी खत्म हो गई।और इस सब के लिए ज़िम्मेदार उस के ससुराल वाले बताये जा रहे हैं।सानिया के पिता शरीफ अहमद ने दर्ज रिपोर्ट मे कहा था कि उसकी पुत्री सानिया का पति अरशद, सास वकीला, ननद जारा निवासी ईदगाह रोड आए दिन दहेज के लिए उसे परेशान करते रहते थे। 11 अगस्त को उसकी पुत्री ने दहेज उत्पीड़न के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि पुलिस आरोपी सास वकीला को पूर्व में ही जेल भेज चुकी है। शनिवार को फरार चल रहे पति अरशद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

गिरफ़्तार अभियुक्

  1. अरशद उर्फ़ असद पुत्र नवाब निवासी ईदगाह रोड मोहल्ला जुल्हान थाना जसपुर उम्र -22 वर्ष

पुलिस टीम मे यह रहे शामिल
01- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर श्री जगदीश ढकरियाल
02- उ0नि0 जावेद मलिक
03- ज्ञानेन्द्र कुमार