Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

एक अधिवक्ता ने नागरिकों संग कोतवाली पहुंचकर रखी मांग

Spread the love

जसपुर।नगर वासियो को हो रही दिक्क़त को देखते हुये स्थानीय लोगो ने चौकी बाजार मे रोज होने वाली मोटर साईकिल चेकिंग को बंद करने अथवा चेकिंग नगर सीमा से बाहर करने की मांग की।

गत दिवस कांग्रेस नेता एड.अनीश अहमद उर्फ रूबी ने स्थानीय लोगो के साथ कोतवाली पहुँच कर कोतवाल जगदीस ढकरियाल से मुलाक़ात जसपुर चौकी बाजार मे हर रोज शाम को होने वाली वाहन चेकिंग को लेकर स्थानीय लोगो को होने वाली परेशानी से रूबरू कराया। साथ ही एक मांग पत्र भी सौंपा।

पत्र में रूबी ने कहा कि बाजार पुलिस चौकी के चारों ओर नगर की आबादी है। शहर का आबादी घनत्व अधिक है। इमारती लकड़ी का व्यापारिक केंद्र है। इसके कारण अधिकांश नगर वासियों का अपने कारोबार के सिलसिले में घर से दुकान और दुकान से घर, बाजार से सामान खरीदने को आना जाना पड़ता है। आने जाने के लिए नगरवासी बाइक का इस्तेमाल करते हैं। पुलिस द्वारा बाजार चौकी पर वाहनों की चेकिंग की जाती है। उनके चालान भी किए जाते हैं। जिसके कारण नगर वासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने नगर की सीमा से बाहर चेकिंग करने की मांग की। इस दौरान , मोहम्मद यासीन, रियासत सिद्दीकी, नासिर हुसैन, अनवर, शमशाद, शकील अहमद, शेर अली आदि रहे।