रूद्रपुर 23अक्टूबर, 2024 – सांसद अजय भट्ट ने एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक लेते हुए केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की गहनता से समीक्षा करते हुए कहा कि विद्युत स्मार्ट मीटर लगाने हेतु जनता के बीच जाकर जन जागरूकता अभियान चलाये साथ ही पुराने मीटर बिलो को सुधारे तथा पुराने टेड़े, टूटे विद्युत पोलो को बदले व झूलते विद्युत तारो को दुरूस्त करें। उन्होने जनप्रतिनिधियों की मांग पर नजूल भूमि पर बने पुराने भवनों में विद्युत संयोजन पूर्व की भांति दिये जाये तथा नये भवनो में विद्युत संयोजन जांच पड़ताल कर दिये जाये।
मा0 सांसद जल जीवन मिशन कार्यों की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पेयजल योजना का ओवरहैड टैंक, पम्प हाउस पूर्ण होने के अंतिम चरण में ही पाइपलाइन बिछाने हेतु सड़क खुदाई की जाए इसके साथ ही पेयजल लाइन बिछाने हेतु खोदी गयी सडकों व मार्गों को तुरंत सही करें ताकि जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पडें। उन्होेने जेजेएम के अन्तर्गत बाजपुर में महेशपुरा, रामजीवनपुरा व रतनपुरा गांव में ओवर हैण्डटैंक बन गये है व पेयजल लाइने बिछने पर भी अभी तक पेयजल आपूर्ति न होने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही जलापूर्ति कराने व खुदाई की गयी सड़कों को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देश देते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जो भी कार्य पूर्ण किये जाते है उसकी सूचना मा0 जनप्रतिनिधियों को अवश्य दे तथा लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रनिधियों को आमंत्रित किया जाये। उन्होने कहा कि निर्देशों को गम्भीरता से लेते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को समय से पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
मा. सांसद ने कहा कि उधमसिंह नगर हेतु केन्द्र सरकार द्वारा फोरेन्सिक विश्वविद्यालय स्वीकृत किया है व 250 करोड़ धनराशि भी स्वीकृत कर दी गयी है। उन्होने इसके लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये साथ ही फोरेन्सिक विश्वविद्यालय के भूमि चिन्हित होने व भवन निर्माणा होने तक पत्थर चट्टा में खाली पड़ी विद्यालय में संचालन हेतु एनओसी दिलाने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिये। उन्होने बाढ आपदा दौरान कैलास नदी से टुकडी- बिचुआ पुल क्षतिग्रस्त होने व अंजनिया गांव में कई जगह नदी से भू-कटाव का पैचिंग कार्य का आगणन की जानकारी ली। जिस पर अधिशासी अभियंता सिंचाई ने बताया कि अंजनियां गांव में भू कटाव रोकने हेतु 9.95 करोड़ का आंगणन प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
समीक्षा दौरान उन्हांेने निराश्रित गोवंशीय पशुओं के आश्रय हेतु गौशालाओं की समीक्षा की जिस पर जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 6 गौशाला स्वीकृत हो गयी है।
एयरपोर्ट विस्तारीकरण की समीक्षा के दौरान निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट मोनिका डेम्बला ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु 524 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को भूमि हस्तांरित हो गयी है जिसमे 3 हजार मीटर का रनवे के साथ ही नया टर्मिनल भवन बनाया जायेगा साथ ही आवासीय भवन, संचार उपकरण खरीद व नाईट लैंडिग, कारगो प्रस्ताव भी रखा गया है। जिस पर मा0 सांसद ने कहा पंतनगर एयरपोर्ट को विस्तारीकरण कर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाना एक एतिहासिक कार्य हो रहा है। उन्होने कारगो सुविधा को लेकर औद्योगिक संस्थानो के प्रबंधको के साथ भी बैठक करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि एयरपोर्ट ऑथोरिटी के साथ ही एनएचएआई को सड़क विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि व 188 करोड़ धनराशि आवंटित कर दी गयी है। जिस पर मा. सांसद ने एयरपोर्ट विस्तारिकरण सर्वे आदि कार्यो में तेजी लाने व एनएचएआई को सर्वे आंगणन आदि में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने संजय वन में सौन्दर्यकरण व विद्युतीकरण, एनएचएआई द्वारा काशीपुर रामनगर फोरलैन, रूद्रपुर रिंगरोड की समीक्षा की । उन्होंने मनरेगा, एनआरएलएम, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, प्रधानमंत्री सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, रा.कृषि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अमृत योजना 2.0, एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम, बेटी बचाओ बेटी पढाओं योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, रा. क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, पीएम पोषण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, समग्र शिक्षा अभियान, जनमन योजना आदि की भी समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को बैठक में मा. सांसद जी द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए साथ ही अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष भाजपा गुंजन सुखीजा, पूर्व मेयर रूद्रपुर रामपाल सिंह, उषा चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सक्सेना, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा, योगेश वर्मा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, डीएफओ यूसी तिवारी, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, पीडी हिमांशु जोशी, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त काशीपुर रोहिताश शर्मा, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी केएस रावत, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पांडे, एएस नेगी, लघु सिंचाई, लोनिवि ओपी सिंह, विद्युत उमाकांत चतुर्वेदी, पेयजल निगम शिवम दूबे, एनएच लोनिवि प्रवीण कुमार, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया