हरिद्वार श्यामपुर थाना क्षेत्र की चंडीघाट बस्ती में मामूली बात पर झगड़ा होने के बाद साले ने अपने जीजा की ही डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद क्रोधित परिवार वालों ने आरोपी की जुग्गी झोपड़ी पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। तब एसओ ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बा मुश्किल हंगामा शांत किया।
शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। एहतियातन मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस के अनुसार, घटना मंगलवार की देर रात की है। जब खत्ता बस्ती चंडीघाट माजरा में लड्डू उर्फ लक्की और उसके जीजा दुर्गेश के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों में मारपीट होने लगी। जिसके बाद लड्डू उर्फ लक्की ने डंडों से दुर्गेश पर हमला कर दिया।सिर और शरीर के अन्य हिस्सों पर बुरी तरह वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी भाग निकला। इसकी जानकारी मिलते ही बस्ती के लोगों में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजन व आसपास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी के घर पर जा पहुंचे, जहां जमकर हंगामा काटा। हत्या की सूचना मिलते ही श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी विक्रम सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे। एसओ नितेश शर्मा ने हंगामा कर रहे परिवार के लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा बुझाकर शांत कराया। शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर विधायक का ऐलान विधायक निधि से हटवाएंगे ट्रांसफार्मर, हाईटेंशन लाइन
धामी सरकार ने कई जगह स्कूलों के नाम बदले
उत्तराखंड में भी तेलंगाना की तर्ज पर आरक्षण मे उप वर्गीकरण किया जाय : डॉ. सिंघल