Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

…..जब एक मुर्गी बनगई झगड़े का कारण,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Spread the love


(अंकुर जैन, ब्यूरो चीफ़ )
जसपुर/कुंडा ।एक मुर्गी को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक सेवादार के घर में घुसकर मारपीट की और उनके भाई को भी घायल कर दिया। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गढ़ीनेगी निवासी अमनदीप सिंह पुत्र अतर सिंह ने कुंडा पुलिस को तहरीर में कहा है कि वह संन्यासी हैं और पशु सेवा का कार्य करते हैं। पड़ोस में रहने वाली महिला सरोज की एक मुर्गी उनके घर के पास घूम रही थी। उन्होंने मुर्गी को अपने घर से दूर हटाने की कोशिश की तो सरोज और उनके परिवार के सदस्य आकाश, विकास, अंजलि आग बबूला हो गए और उसके घर में घुस आए। हमलावरों ने उनके और उनके भाई साथ मारपीट की। हमलावरों ने घातक हथियार से प्रहार कर उनका सिर भी फाड़ दिया। इन लोगों ने उनकी पगड़ी और दाढ़ी का भी अपमान किया। तहरीर पर पुलिस ने सरोज, आकाश, विकास और अंजलि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई जगत सिंह शाही के सुपुर्द की गई है। बताया मामले की जांच की जा रही है।