Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

….जब डीएम उधम सिंह नगर ने की खेत में धान फसल की क्रॅप कटिंग

Spread the love

रूद्रपुर 11 नवम्बर, 2024 धान फसल की उत्पादकता जॉचने के लिए जिलाधिकारी उदयराज सिंह राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसील रूद्रपुर के ग्राम अमरपुर के कृषक फुम्मन सिंह के खेत में धान फसल की क्रॅप कटिंग की। उन्होने किसान से बोये गये बीज, उर्वरक, कीटनाशक आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि क्रांप कटिंग के आधार पर जनपद में फसल के औसत उत्पादन व उपज के ऑकड़े तैयार किये जाते है। उक्त खेत में 43.3 वर्ग मी0 में 26.500 किग्रा0 धान की उपज प्राप्त हुई।
ग्रामवासियों ने अमरपुर से श्मशान घाट तक आधा किमी सड़क को पक्का कराने का अनुरोध जिलाधिकारी से किया ,जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को सड़क का आगणन प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार दिनेश कुटौला, सांख्यिकी अधिकारी मदन सिंह बिष्ट, लेखपाल नसीम आदि उपस्थित थे।