रूद्रपुर 13 नवम्बर 2024। –
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में स्प्रिंग एंड रिवर रेजुवेनशन (सारा) की समीक्षा बैठक लेते हुए सम्बन्धित विभागों को नदियों व् उनके कैचमेंट एरिया में प्रस्तावित व किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए, कार्य प्रगति का स्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जसपुर में चिन्हित फीका नदी का स्पर्ट टीम के साथ निरीक्षण कर प्लान तैयार करते हुए स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फीका नदी का प्लान बनाने हेतु नैनीताल जनपद के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ले ताकि उनके द्वारा किस प्रकार से प्लान किया जा रहा है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियो को निर्देश दिए कि जो स्थान वन विभाग द्वारा चिन्हित किया गया है उसका स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होने कहा क्रिटिकल जल श्रोतो, नदियों व जलाशयों का संरक्षण एवं सवंर्द्धन की कार्ययोजना बनाते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। उन्होने सिचाई विभाग के अधिकारियों जो भी जल संरक्षण हेतु कार्य किये जाने है उसका स्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने जल संरक्षण संवर्द्धन के लघुकालीन व दीर्घकालीन प्रस्ताव बनाकर शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कार्य योजना साइंटिफिक तरीके से बनाया जाए जिसमें रिमोट सेंसिंग एवं जीआईएस तकनीक का उपयोग किया जाये। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर निगम क्षेत्र में जल संरक्षण हेतु जो कार्य किये जाने हैं उसके लिए नगर आयुक्त काशीपुर से समन्वय स्थापित कर एस्टीमेट बना कर शीघ्र प्रस्तुत करें।
बैठक में नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय, अधिशासी अभियंता सिंचाई पीसी पाण्डे, लघु सिंचाई सुशील कुमार, पेयजल निगम सुनील जोशी, नलकूप आरके सिंह, प्रोफेसर पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ अनिल कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विशाल प्रसाद, सुधीर कुमार, जल संस्थान एलएम पाण्डे, जीआईएस एक्सपर्ट डॉ0 तंसीर आलम खान आदि मौजूद थे।
——————————
जिला सूचना अधिकारी, ऊधमसिंह नगर।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया