गदरपुर। बाल दिवस के अवसर पर किशोर के साथ मारपीट करना एक राशन डीलर के बेटे को भारी पड़ गया। मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से हरकत में आई पुलिस आरोपी युवक को थाने ले आई। पीड़ित बालक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
बीती बुधवार की रात सकैनिया रोड पर एक बिस्कुट के गोदाम के अंदर एक राशन डीलर के बेटे का एक नाबालिग बालक के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। करीब दस सेकेंड के वीडियो में राशन डीलर का बेटा एक 12 वर्ष के बालक से साथ मारपीट करता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने से सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। वीडियो में बालक की बेरहमी से मारपीट को देखकर परिजनों में भी आक्रोश फैल गया। कई लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।बृहस्पतिवार को पुलिस ने बिना देरी किए वीडियो में दिखाई दे रहे वार्ड नंबर चार निवासी गौतम गगनेजा को थाने तलब कर लिया। थाने में पीड़ित और एक अन्य बालक के परिजनों ने गौतम गगनेजा के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई करने की मांग की। उनका कहना था कि गौतम गगनेजा पूर्व में भी कई बालकों से मारपीट कर चुका है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने गौतम गगनेजा के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 127(2) एवं 14(1)/3 बाल श्रम निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है। देर शाम आरोपी गौतम गगनेजा को निजी मुचलके पर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया