Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर मे सांसद अजय भटट ने जनता से मिल कर उनकी समस्याओ को सुना

Spread the love

जसपुर। सांसद अजय भटट ने
गुरुवार को विधानसभा की कई स्थानों का दौरा कर चल रही विकास योजनाओं का निरिक्षण किया तो कई निर्माण कार्यों की घोषणा भी की।इस दौरान उन्होंने ने जनता से मिल कर उनकी समस्याओ को भी सुना। इस के उपरांत सांसद अजय भटट
पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल के कार्यालय परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं कार्यकर्ताओ से मुलाक़ात की । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पंतनगर में तीन हजार मीटर का रनवे तैयार करवा रहे हैं। पंतनगर में बड़ी प्लाइटें भी रात को रूक सकेंगी। दावा किया कि एम्स सेटेलाइट सेंटर बनाने के प्रयास चल रहे हैं। इसमे सभी सुविधाएं होंगी। ऋिषकेश से भी बड़ा एम्स कुमांऊ में बनाएंगे। कहा कि फोरेंसिक यूनिट लेकर आए हैं, जगह की तलाश है। रूद्रपुर शिक्षा विभाग के पास भूमि है। हस्तांतरण के बाद काम शुरू होगा। शिलान्यास के लिए पीएम मोदी और ग्रहमंत्री से आगृह किया जाएगा। इससे पहले पूर्व विधायक डॉ. सिंघल ने सांसद से चीनी मिल में पूर्णकालीक जीएम, स्टेडियम निर्माण की मांग के साथ ही इस बार निकाय चुनाव में अपना ही अध्यक्ष होने का भरोसा दिलाया। इससे पहले भाजपाइयों ने सांसद का जोरदार स्वागत भी किया। संचालन विशाल कुमार, अध्यक्षता राजकुमार ने की। इस दौरान जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल, डॉ. सुदेश,राजकुमार,डॉ. एमपी सिंह, मनोज पाल, सौरभ गर्ग, अवलोक गोयल, विकास अग्रवाल, जुम्मा खां, , शाहनवाज प्रधान, विशाल,अंकुर सक्सेना , ब्रजवीर सिंह, सुधीर विश्नोई सहित खासी संख्या मे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सांसद अजय भटट ने इन स्थानों पर किया यह कार्य

दुर्गापुर, करनपुर, टीला, हल्दुआ, भवानीपुर, मंझरा में जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं सुनीं। हल्दुआ और टीला में श्मशानघाट भवन निर्माण के लिए पांच-पांच लाख की घोषणा की। गांव मझरा में महर्षि कश्यम पार्क में सोन्दर्गीकरण को रकम देने की बात कही। सांसद ने गांव भवानीपुर में बन रहे 1264 पीएम आवासों का निरीक्षण कर मार्च तक पात्रों को देने के निर्देश दिए। इसके बाद गांव नारायणपुर में चार करोड़ 45 लाख तो गांव अमियावाला में करीब दो करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। सांसद ने अमियावाला-संयासीवाला जर्जर मार्ग को एक माह में बनाने के ईई लोनिवि को निर्देश दिए। पूरनपुर में पेयजल योजना के लिए खोदी गई सड़कों को 13 दिन में ठीक करने को कहा। गांव रहमापुर में बड़देवता मंदिर के पीपल पेड़ से क्षतिग्रस्त हुए नाले को आपदा मद के तहत दस लाख रुपये से निर्माण कराने को डीएम से कहा। उन्होंने गड़ीहुसैन में श्मशान घाट, धर्मपुर में उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की।

श्रद्धालुओं के लिए जसपुर से टनकपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की कवायद

सांसद अजय भटट ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पूर्णागिरी मंदिर में दर्शनों को आसान बनाने को जसपुर से टनकपुर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की कवायद शुरू कर दी गई है। राज्य सरकार ने इसके लिए एक टीम का भी गठन कर दिया है। उन्होंने जसपुर क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत बनी साढ़े छह करोड़ रुपये की दो पेयजल योजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए 35 लाख रुपये की घोषणा भी की। सांसद ने करीब 12 स्थानों का भ्रमण किया।

डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को दायित्व देने की उठी मांग

सांसद अजय भटट के जसपुर दौरे के दौरान पूर्व विधायक डॉ. शैलेंद्र मोहन सिंघल को दायित्व देने की कार्यकर्त्ताओ द्वारा मांग उठाई गई ।जिस का सभी लोगों ने इसका समर्थन भी किया।सांसद अजय भटट ने कार्यकर्ताओ को भरोसा दिलाते हुए कहा कि उनकी मांग को आई कमान तक जरूर पहुंचाएंगे।