Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर में युवक की मौत के मामले में केस दर्ज

Spread the love

जसपुर।साढ़े तीन महीने पूर्व सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अज्ञात कार चालक पर केस दर्ज किया है। गांव रामनगर वन निवासी चरण सिंह ने कहा कि 31 जुलाई को उसका पुत्र अनिकेत अपने दोस्त रितिक चौहान के साथ बाइक से महुआखेड़ा गंज को नौकरी करने जा रहा था। फोरलेन पर कलियावाले चौराहे के पास पीछे से आई मारुति कार ड्राईवर ने तेजी गति से सड़क पर खड़ी गाय से बचाने को उसके पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी। हादसे के बाद वह कार को लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में अनिकेत और रितिक गंभीर घायल हो गए। उसके पुत्र अनिकेत और रितिक चौहान को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां रितिक को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जहां पुत्र अनिकेत को मृत घोषित कर दिया।