Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी करने वाले युवक को काशीपुर पुलिस ने दबोचा

Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम को मिली सफलता।

काशीपुर में लगे जनता दरबार में एसएसपी से युवती ने की थी शिकायत।

डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़ाकर ठगी करता था युवक।

आरोपी पर पूर्व में भी पंजीकृत हैं ठगी के कई मुकदमे।

 दिनांक 12-11-2024 दिन मंगलवार को श्री मणिकांत मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर  महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक, काशीपुर महोदय के कार्यालय में जन सुनवाई की गयी जिसमें एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र बावत कुछ समय पूर्व उसके साथ ऑनलाईन मेट्रीमोनियल साईट पर चारू चन्द्र जोशी नामक व्यक्ति ने उससे शादी हेतु सम्पर्क किया गया तथा जान पहचान बढ़ने पर वादिनी को अपने विश्वास में लेकर नौकरी दिलाने के नाम पर वादिनी को अपने जाल में फंसाकर उसकी परमानेण्ट जॉब लगाने के वादे किये गये अभि0 की बातों पर विश्वास कर वादिनी व उसकी सहेली से परमानेण्ट जॉब लगाने के लिए अभि0 द्वारा  8,57,000 हजार रूपये धोखाधड़ी से हड़प लिये हैं। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा त्वरित कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक काशीपुर व प्रभारी एसओजी काशीपुर को निर्देशित किया गया। प्रभारी निरीक्षक काशीपुर व प्रभारी एसओजी काशीपुर तथा चौकी प्रभारी प्रतापपुर द्वारा संयुक्त रूप से प्रार्थना पत्र की जांच के क्रम में पाया कि आरोपी चारू चन्द्र जोशी शातिर किस्म का अपराधी है जो लगातार महिलाओं से नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की घटनाऐं कारित कर रहा है। बाद जांच प्रार्थना पत्र के क्रम में प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0-437/2024 धारा 318(4) बीएनएस बनाम चारू चन्द्र जोशी पंजीकृत किया गया। 

अपराध का तरीका
अभि0 द्वारा कई लड़कियों से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़कार कर सरकारी नौकरी लगाने व शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाकर लाखों रूपयों की धोखाधड़ी की जा चुकी है। अभियुक्त के मोबाईल का अवलोकन करने पर पाया कि अभि0 चारू चन्द्र जोशी वर्तमान में 08 अन्य महिलाओं से डेटिंग ऐप तथा मेट्रोमोनियल साईट पर ऑनलाईन सम्पर्क कर जान पहचान बढ़ाकर मोबाईल नम्बर प्राप्त कर व्हाटसप के माध्यम से चैट कर रहा है चैट के अवलोकन से पाया कि अभियुक्त द्वारा इन महिलाओं से नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 20 लाख रूपये की धोखाधड़ी करना प्रकाश में आया है। अभि0 द्वारा महिलाओं व लड़कियों को झांसे में लेकर उनके साथ धोखाधड़ी की जाती है जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हैं।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व श्रीमान पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी काशीपुर महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली काशीपुर के आदेश पर उ0नि0 सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्त चारूचन्द्र जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी हाल निवासी हॉल फ्रैण्डस कालोनी दो नहरिया हल्द्वानी नैनीताल की सुरागरसी- पतारसी करते हुए जनपद नैनीताल में थाना हल्द्वानी, मुखानी में अभियुक्त चारू चन्द्र जोशी के विरूद्ध पंजीकृत एफआईआर की प्रतियां प्राप्त की गयी तथा मुखबिरान मामूर किये गये सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 14-11-2024 को गिरफतार किया गया। थाना ऋषिकेष जनपद देहरादून में भी अभियुक्त चारू चन्द्र जोशी के विरूद्ध धोखाधड़ी सम्बन्धी अभियोग पंजीकृत हैं।

गिरफतारशुदा अभियुक्त
1-चारू चन्द्र जोशी पुत्र उमेश चन्द्र जोशी उम्र 32 वर्ष निवासी गरूड़ बागेश्वर हॉल फ्रैण्डस कालोनी दो नहरिया हल्द्वानी नैनीताल।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त
1-मु0अ0सं0-298/16 धारा 420 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल
2-मु0अ0सं0-17/22 धारा 420 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल
3-मु0अ0सं0-41/22 धारा 420 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल
4-मु0अ0सं0-84/22 धारा 420 भादवि चालानी थाना हल्द्वानी जनपद नैनीताल
5-मु0अ0सं0-13/22 धारा 376(2) एन भादवि चालानी थाना मुखानी जनपद नैनीताल
6-मु0अ0सं0-42/22 धारा 420 भादवि चालानी थाना ऋषिकेष जनपद देहरादून
7-मु0अ0सं0-437/24 धारा 318(4) बीएनएस चालानी थाना काशीपुर उधमसिंहनगर

पुलिस टीम
1-श्री विक्रम राठौर प्रभारी निरीक्षक काशीपुर
2-श्री सतीश शर्मा, व0उ0नि0
3-उ0नि0 रविन्द्र बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर
4-उ0नि0 सौरभ भारती
5-उ0नि0 देवेन्द्र सिंह सामन्त 6-हे0का0 विनय कुमार एसओजी काशीपुर
7-का0 कुलदीप एसओजी काशीपुर
8-का0 प्रवीन गोस्वामी एसओजी काशीपुर
9-का0 प्रदीप कुमार एसओजी काशीपुर
10-का0 दीपक जोशी
11-का0 सुनील कुमार
12-कां0 नरेन्द्र बोरा