आरोप,अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था पति
आठ दिन से लापता था टैंपो चालक सुमित, पत्नी सहित पांच संदिग्ध हिरासत में
रुद्रपुर। जिलामुखलय में पुलिस ने आज नौ दिन से लापता ऑटो चालक सुमित (24) का शव पुलिस ने आज प्रीत विहार क्षेत्र में नदी किनारे स्थित गड्ढे से बरामद किया है। वहीं, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। बताया कि चालक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी के प्रेमी ने तीन साथियों के साथ मिलकर गला दबाकर की थी। मृतक की पत्नी और प्रेमी के बीच अवैध संबंधों के आड़े आने पर हत्या की गई।
शुक्रवार को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 नवंबरर को रेनू ने अपने पति के गायब हो जाने के संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच प्रभारी चौकी रंपुरा गणेश भट्ट के सुपुर्द की गई।गुमशुदा सुमित की खोजबीन के लिए पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया। संदिग्धों से पूछताछ की गई और सर्विलांस की मदद ली गई। जिसके आधार पर संदिग्ध गणेश पुत्र पूरन निवासी रंपुरा थाना रुद्रपुर से पूछताछ की गई। लेकिन गणेश लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा।मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए सख्ती से पूछताछ की गई तो गणेश पुलिस की सख्ती से टूट गया और उसने जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि सुमित की पत्नी रेनू के प्यार में पड़कर रेनू के कहने पर उसने अपने साथियों वंश, दीपक, शिवम और गोविन्दा के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने सुमित की गला दबाकर हत्या की बाद में शव प्रीत विहार से आगे कल्याणी नदी के पास खेत में गड़ढा खोदकर दबा दिया। पुलिस ने वंश, दीपक और सुमित की पत्नी रेनू से विस्तृत पूछताछ की। सभी ने अपने अपराध को स्वीकारा है।परिजनों के मुताबिक मृतक का एक पांच साल का बेटा है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के पिता राजू श्रीवास्तव सहित तमाम रिश्तेदार रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस में पहुंच गए।
प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
रूद्रपुर। मूलरूप से मासवासी बहेड़ी निवासी सुमित की हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। बताया जाता है कि मृतक ने सात साल पहले लव मैरिज की थी। उसका एक पांच साल का बेटा सन्नी है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। पता चला है कि मृतक की पत्नी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने मृतक की पत्नी सहित पांच को हिरासत में लिया है।उनसे पूछताछ कर रही है। जल्द ही पुलिस पूरे मामले से पर्दा उठा सकती है।
तनाव के चलते चौकी में फोर्स तैनात
रूद्रपुर। टैम्पो चालक सुमित श्रीवास्तव की हत्या के बाद रम्पुरा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। क्षेत्र के लोगों में पुलिस के प्रति भारीे रोष व्याप्त है। जिसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने रम्पुरा चौकी में पुलिस बल तैनात कर दिया है। साथ ही पुलिस अधिकारी हर स्थिति पर पैनी नजर बनाये हुए हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने रम्पुरा चौकी पहुंचकर क्षेत्र के हालात की समीक्षा की और चौकी के सभी पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ज्ञात हो कि गत 14 नवम्बर को लापता हुए अमित श्रीवास्तव का शव आज प्रातः प्रीत विहार कालोनी के एक सुनसान इलाके में बोरे में बंद गडढ़े से बरामद किया गया था। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में रम्पुरा चौकी पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष व्याप्त हो गया। उनका कहना था कि मामले की सूचना देने के बाद भी पुलिस ने तत्परता नहीं दिखाई। यदि पुलिस कर्मी तुरंत गंभीरता से कार्य करती तो सुमित की जान बचाई जा सकती थी। रोषित लोगों ने सम्पूर्ण चौकी कर्मियों को निलम्बित करने की भी मांग भी की है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया