Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर मे प्रशाशन की संयुक्त टीम ने की खेड़ा रोड छापेमारी,अवैध रूप से चल रहे नर्सिंग होम को किया सील,

Spread the love

आरोप, यहाँ चलरहा था गर्भपात कराने का धंधा, शिकायत पर हुई कार्यवाही

जसपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक और तहसीलदार ने छापामारी कर अवैध रूप से चल रहा नर्सिंग होम को सील कर दिया।

गत बृहस्पतिवार की शाम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र मोहन गहलोत, तहसीलदार शुभांगिनी, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने संयुक्त रूप से खेड़ा रोड पर अवैध नर्सिंग होम पर छापा मारा। डॉ. गहलोत के अनुसार शिकायत मिली

थी की एक महिला अवैध रूप से नर्सिंग होम चला कर किसी महिला का गर्भपात कर रही है।

उन्होंने नर्सिंग होम को सील कर दिया। नर्सिंग होम में गर्भपात कराए जाने के आरोप की जांच की जा रही संवाद है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। रोगियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर दिया गया। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि आरोपी महिला को उसके परिजन को बुलाकर उनके हवाले कर दिया है।