रूद्रपुर 22 नवम्बर, 2024- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में वाह्य सहायतित रूद्रपुर, काशीपुर पेयजल आपूर्ति परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित ओवरहेड टैंक एवं नलकूप निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना के अन्तर्गत प्रस्तावित अवरहेड टैंक एवं नलकूप निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता की जानकारी ली। परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए कुलदीप सिंह ने विभिन्न विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र की अद्यतन स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि रूद्रपुर में ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए 11 के सापेक्ष 9 ओवरहेड टैंक निर्माण हेतु चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल गया है एवं 2 हेतु अभी लम्बित है, जबकि ट्यूबवेल निर्माण हेतु 29 के सापेक्ष 25 की अनापत्ति मिल गयी है व 4 हेतु लम्बित है। इसी प्रकार काशीपुर में ओवरहेड टैंक हेतु 10 के सापेक्ष 6 की अनापत्ति मिल गयी है व 4 हेतु लम्बित है। जबकि ट्यूबवेल निर्माण हेतु 27 के सापेक्ष 12 की अनापत्ति सम्बन्धित विभागों द्वारा मिल गयी है।
जिलाधिकारी ने लम्बित अनापत्तियों हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे शीघ्र निरीक्षण करते हुए भूमि की उपलब्धता के अनुसार अनापत्ति प्रदान करें। उन्होने कहा कि भूमि चिन्हित करते समय यह सुनिश्चित कर ले कि इससे किसी अन्य कार्ययोजना में व्यवधान न आये।
बैठक में ओसी कलेक्टेªट डॉ0 अमृता शर्मा, परियोजना प्रबंधक यूयूएसडीए कुलदीप सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्र, संयुक्त आईटीआई विभाग अनिल कुमार त्रिपाठी, तहसीलदार रूद्रपुर दिनेश कुटौला, काशीपुर पंकज चन्दोला आदि उपस्थित थे।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया