Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने प्रस्तावित गौशाला/शरणालयां की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की

Spread the love

रूद्रपुर, 23 नवम्बर, 2024- जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में राजकीय भूमि पर प्रस्तावित गौशाला/शरणालयांे की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। उन्होने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रों में गौशाला निर्माण हेतु भूमि चिन्हित कर ली गयी है उसे पशुपालन विभाग को हस्तान्तरित करें ताकि गौशाला निर्माण शीघ्र हो सकें। उन्होने कहा कि जिन क्षेत्रों में अभी तक गौशाला निर्माण हेतु भूमि चिन्हित नही हुई है, उन क्षेत्रों के उप जिलाधिकारी शीघ्र भूमि चिन्हित कर अवगत कराये। उन्होने कहा कि भूमि चिन्हित करते समय ध्यान रखे कि जल भराव वाला स्थान न हो व नदी का किनारा न हो। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जहां भूमि चिन्हित हो गयी है वहां नगर निकायों से समन्वय स्थापित कर वाउण्ड्री वॉल कराते हुए गौशाला निर्माण का कार्य भी कराये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ आशुतोष जोशी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय सुनिल सिंह मेहर, आदित्य जोशी सहित नगर आयुक्त काशीपुर विवेक राय व सभी उप जिलाधिकारी एवं नगर निकायों के अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।