रुद्रपुर। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं सहित अध्यापकों की प्रतिदिन उपस्थिति दर्ज की जाती है। इसमें 18 नवंबर को जिले के 55 विद्यालयों की उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। ऐसे पर बेसिक शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के प्रत्येक दिन बच्चों सहित अध्यापकों की उपस्थिति विभाग के स्वीफ्ट चैट एप पर दर्ज की जाती है। इसमें जिले के 55 विद्यालय लापरवाही बरत रहे हैं। विभाग की ओर से की गई माॅनिटरिंग में पाया गया कि 18 नवंबर को बाजपुर के तीन, गदरपुर के नौ, जसपुर के एक, काशीपुर के तीन, खटीमा के सात, रुद्रपुर के नौ और सितारगंज के 23 सहित कुल 55 विद्यालयों ने एप पर न छात्रों की और न ही अध्यापकों की उपस्थिति को दर्ज किया।इसे लापरवाही मानते हुए सभी 55 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकाें के नवंबर के वेतन से एक दिन की कटौती करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इसकी माॅनिटरिंग न करने के लिए सभी उप शिक्षा अधिकारियों को भी लापरवाह माना गया। इसके लिए सभी विकास खंडों के उप शिक्षा अधिकारियों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
स्वीफ्ट चैट एप पर छात्रों सहित अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज नहीं करना घोर लापरवाही है। इसके लिए सभी 55 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकोें के नवंबर की तनख्वाह से एक दिन के वेतन की कटौती की जाएगी। – हरेंद्र कुमार मिश्र, डीईओ।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया