रामनगर।कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी करने आए मुख्य न्यायाधीश को भ्रमण के दौरान बाघ और हाथी दिखाई दिए। कॉर्बेट पार्क की जैव विविधता के मुख्य न्यायाधीश कायल नजर आए। धनगढ़ी गेट पर वन्यजीवों की सुरक्षा में शहीद हुए वन कर्मियों को उन्होंने श्रद्धांजलि दी।
रविवार को मुख्य न्यायाधीश दिल्ली रवाना हो गए। शुक्रवार रात सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना परिवार के साथ जंगल सफारी के लिए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व पहुंचे थे। शनिवार को वह कॉर्बेट पार्क के ढिकाला जोन में जंगल सफारी के लिए गए। शाम के समय मुख्य न्यायाधीश को हाथियों का झुंड दिखाई दिया। इसके बाद खिनानौली रेस्ट हाउस में उन्होंने रात्रि विश्राम किया। रविवार सुबह सफारी के दौरान उन्हें ढिकाला चौड़ में बाघ दिखाई दिया। बाघ व हाथी के अलावा चीतल, सांभर सहित अन्य वन्यजीवों का भी मुख्य न्यायाधीश ने दीदार किया।सीटीआर निदेशक डाॅ. साकेत बडोला ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने खिनानौली रेस्ट हाउस में वन कर्मियों से बात की और कॉर्बेट पार्क के प्रबंधन की जानकारी ली। रविवार सुबह 11 बजे वह धनगढ़ी गेट पर पहुंचे। यहां उन्होंने वन्यजीवों की सुरक्षा में शहीद हुए वन कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। पार्क प्रबंधन की ओर से उन्हें कॉर्बेट पार्क की कॉफी टेबल बुक भेंट की गई। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान कॉर्बेट पार्क के उपनिदेशक राहुल मिश्रा, पार्क वार्डन अमित ग्वासीकोटी, ढिकाला रेंजर उमेश चंद्र आर्य सहित अन्य वनाधिकारी मौजूद रहे।

संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित,इंटर में अनुष्का,हाईस्कूल में कमल और जतिन प्रदेश के टॉपर, सीएम धामी ने दीं बधाई
काशीपुर:गंदे काम का पुलिस ने किया भंडाफोड़
नशे को लेकर विधायक आदेश चौहान की प्रेस वार्ता,कहा उड़ता पंजाब होरहा है उधम सिंह नगर