Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

… आखिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गई ललिता बुआ

Spread the love

उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 06 जनवरी 2024

आलम रज़ा

जसपुर। छेत्र में नशे को लेकर चर्चित बुआ आज आखिर एक बार फिर सलाखों के पीछे पहुंच ही गई। पुलिस को लम्बे समय से शिकायत मिल रही थी। हाला कि इस से पूर्व भी पुलिस कई बार गांजे व शराब बेचने के आरोप में जेल भेज चुकी हे।पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशे के खिलाफ अभियान के तहत उस समय बडी सफलता हाथ लगी जब युवाओं को नशे का सामान बेचने वाली महिला पुलिस के शिकंजे में आ गई।

जसपुर पुलिस ने नशा तस्करी में लिप्त महिला को उस के घर के बाहर पेडियो के पास मोहल्ला नत्था सिंह में प्रतिबंधित कैप्शूल और टैबलेट के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा हे। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से खासी मात्रा में प्रतिबंधित गोली व कैप्सूल बरामद किए हैं। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि आरोपी महिला इस से पूर्व भी कई बार गाँजा व शराब तस्करी
में जेल जा चुकी है। तथा छेत्र में बुआ के नाम से प्रसिद्ध हे। नशेडियों की डिमांड पर बुआ द्वारा लगभग सभी प्रकार का नशा जसपुर क्षेत्र में उपलब्ध कराती है।

बुआ को पकड़ने वाली टीम में यह रहे मौजूद

प्रभारी निरीक्षक आशुतोष कुमार सिहं, व0उ0नि0 अनिल जोशी, उ0नि0 कौशल भाकुनी, उ0नि0 जावेद मलिक, का0 अनुज वर्मा, का0 जमशेद अली, म0का0 कविता वर्मा, का0 राजकुमार

नशा बेचने की वीडियो हो रही थी वायरल

जसपुर। बीते दिनों से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही थी। जिस में एक व्यक्ति अपने घर के सामने खड़े कुछ लडको से बात कर रहा। वीडियो में जिस घर के आगे लडको की भीड़ दिख रही हे। वहां नशा बेचने की बात करते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिस के माथे पर बल नजर आ रहे थे।

यह समान किया बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 200 कैप्सूल ट्रामाडोल, 80 टैबलेट ट्रामाडोल , 80 टैबलेट अल्प्रोजोलम प्रतिबंध दवाइयां समेत 220 रुपये की नगदी बरामद की । कोतवाल ने बताया कि अभियुक्ता लीलावती पूर्व में थाना जसपुर से 02 बार गाँजा तस्करी में जेल जा चुकी है और कच्ची शराब बेचने के कई मामले भी दर्ज है ।

एक महिला और हे इस कार्य में लिप्त, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस ने बताया कि अभियुक्ता द्वारा काफी समय से युवा लडको को प्रतिबंधित दवाईया नशा करने के लिए बेची जा रही थी । लीलावती द्वारा बताया गया कि ये दवाईया उसको मोहल्ले की रहने वाली राजबाला निवासी मोहल्ला नत्था सिंह थाना जसपुर ने ख़रीद कर दी थी जो ख़ुद भी मोहल्ले में नशे का कारोबार कर रही है। सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि उक्त महिला को भी जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

जसपुर कोतवाल की जनता से अपील:नशे की रोक थाम में अपना योगदान दे

जसपुर: कोतवाल आशुतोष कुमार ने नगर की जनता से अपील करते हुऐ कहा कि यदि आपके मोहल्ले में कोई मेडिकल स्टोर वाला या परचून की दुकान वाला दर्द के लिए नीले, पीले, लाल, गुलाबी रंग की दवाई बेचता है तो सावधान हो जाइए ! इन दवाईयो का सेवन आपके लिये ख़तरनाक हो सकता है ! यदि आपको कोई जानकारी है तो आपका चुप रहना आने वाले वक़्त में ख़तरनाक होगा कल आपके बच्चे नशे का शिकार बनेंगे ! जागरूक बने , 112 के माध्यम से नज़दीकी पुलिस को सूचना दे !