आलम रज़ा
जसपुर । छेत्र के एक राइस मिल में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले एक व्यक्ति की भूसी के ढेर में दबकर मौत हो गई। देर रात स्थानीय पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के परिजन घटना को हादसा नहीं बल्कि मिल प्रबंधन की घोर लापरवाही मान रहे हैं। जानकारी के मुताबिक मोहल्ला गुजरातियान जसपुर निवासी विमल कुमार 53 वर्ष पुत्र छोटेलाल माली पिछले लगभग 12 वर्षों के करीब से ग्राम किशनपुर स्थित मोहम्मद हनीफ इंडस्ट्रीज नामक राइस मिल में दिहाड़ी मजदूरी किया करता है। बताया जा रहा है कि रोजाना की भांति गति शुक्रवार को भी वह दिन डड्ढूटी में था अपरार् िंबाद 2 बजे भोजन अवकाश के उपरांत अचानक मजदूर के ऊपर भूसी का पहाड़ गिर पड़ा जिसके नीचे दबकर उसकी मौत हो गई। प्रबंधन को जैसे ही इसका पता चला आनन फानन में मृतक के शव को भूसी की ढेर से बाहर निकाला गया। शाम लगभग 4 बजे के करीब घटित हुई घटना की सूचना पुलिस को रात्रि लगभग 8ः45 बजे दी गई। परिजनों को जैसे ही इसका पता चला उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक के दो पुत्र व दो पुत्रियां हैं। उसके दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है। लगभग चार माह पूर्व प्रसव के दौरान उसके एक पुत्री की मौत हो गई। मृतक के दोनों पुत्र अभी अविवाहित है। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
सुशासन सप्ताह के तहत डीएम की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई एक दिवश्य कार्यशाला
नौकरी दिलाने के नाम पर युवती से दुष्कर्म का आरोप, केस
युवती से मिलने आए दो दोस्तों का अपहरण, शारीरिक शोषण किया, फिर अश्लील वीडियो भी बनाया