Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:टेलेंट हंट प्रतियोगिता की तैयारीयां पूर्ण, एक बार फिर कल मिलेगा छुपी प्रतिभाओ को बड़ा मंच

Spread the love

जसपुर। कोजी ब्यूटी वर्ड द्वारा पांच जनवरी को टेलेंट हंट प्रतियोगिता की तैयारीयां पूर्ण हो चलीं हे जिस के तहत कल प्रतियोगिता कराएगी। नेशनल मेकअप आर्टिस्ट ऐंव संस्था की फाउंडर नसरीन कोजी एवं जफर चौधरी ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी ठाकुरद्वारा रोड पर एक मैरिज हॉल में आयोजित टेलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन पांच जनवरी को सुबह दस बजे से होगा। कार्यक्रम मे जहाँ नेशनल लेवल की मेकप आर्टिस ज्यूरी शामिल होगी वहीँ कार्यक्रम में स्थनीय समाजसेवियों को सम्मानित भी किया जाएगा। साथी क्षेत्र की छुपी हुई प्रतिभाओं को एक बार फिर से बड़ा मंच उपलब्ध रहेगी। नसरीन चौधरी ने लोगों से समय से पहुंचने की अपील की है।