Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस के सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जुटे

Spread the love

काशीपुर। कड़कड़ाती ठंड में कांग्रेस के सीनियर लीडर चुनाव प्रचार में जुटे हैं और कांग्रेस मेयर प्रत्याशी संदीप सहगल की जीत भारी वोटों से सुनिश्चित करने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। सुबह-सुबह चुनाव प्रचार को जाने वाली टीम में शामिल एडवोकेट मनोज जोशी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन ने बताया कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस को भारी जनसमर्थन मिल रहा है‌। मतदाताओं को कांग्रेस की विकासपरक और भाजपा की जनविरोधी एवं विकास विरोधी सोच से अवगत कराते हुए आगामी 23 जनवरी को कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का वहां कांग्रेस जनों ने किया इस दौरान। मतदाता भारी वोटों से कांग्रेस के मेयर एवं पार्षद प्रत्याशियों को जिताने का भरोसा दिला रहे हैं।ब्रह्म पाल , इंदर सेठी, उमेश जोशी , मनोज जोशी , प्रदीप जोशी ,शुभम उपाध्याय , इन्दर सिंह एडवोकेट , सुभाष पाल , विजय यादव, अनिल शर्मा सलाहकार , राजेश कुमार सलाहकार।,गिरीश अधिकारी सलाहकार ,विधु शर्मा सलाहकार , मनीष पाहवा ,राकेश गुप्ता ,राजा भैया ,संदीप चतुर्वेदी , उमेश कांडपाल,निष्चित गुडिया,अब्दुल अकील खा (पप्पू), प्रदीप बजाज, असलम वकील. अकीब सैफी सलाहकार, सी.बी.धोवल आदि कांग्रेस जन सामिल रहे।