Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर:रेड क्रास सोसाइटीकी एक महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न, मतदान जागरूकता को निकाली जाएगी रैली

Spread the love

जसपुर। भारतीय रेड क्रास सोसाइटी जसपुर इकाई की कोर कमेटी की बैठक का आयोजन डाक्टर वीर सिंह गौतम के निवास पर आयोजित की गई। जिस मे कई
बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिस मे सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि स्थान इकाई द्वारा 18 जनवरी को 11 बजे सभी सुभाष चौक पर एकत्र होकर 23/1/ 2025 होने वाले मतदान के लिए एक रेली शहर भर मे निकाल कर शहर वासियों को जागरूक तथा मतदान करने की अपील करेंगे। साथ ही पम्पलेंड भी वितरण किये जायँगे जिसमें सभी नगर वाशियो से अनुरोध करेंगे अधिक से अधिक अपने अपने मतों का प्रयोग करे। वहीँ आगामी पर्व शिवरात्रि पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर लगाने को लेकर चर्चा की गई।इस के अलावा सामुदायिक स्वास्थ केंद पर भारतीय रेडक्रास के एक रूम को लेकर चर्चा की गई। सभी मुद्दों पर आम सहमति से निर्णय लिए गए।बैठक मे सरदार हरिओम सिंह, प्रेम सिंह सहोता, उस्मान अहमद, डॉ. वीर सिंह गौतम आदि मौजूद रहे