उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 10 जनवरी 2024
नसरीन चौधरी ने एक फिर छेत्र की छुपी प्रतिभाओ की दी बडी सौगात
टीवी एक्टर रिंका चंदा ने प्रतिभागियों को अवार्ड देकर किया सम्मानित
आलम रज़ा
जसपुर की जानी मानी इंटरनेशनल मेकप आर्टिस्ट। व कोजी ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी की फाउंडर डायरेक्टर। नसरीन चौधरी ने एक बार फिर से छेत्र की प्रतिभाओ को बड़ी सौगात दी हे। एक बार फिर टैलेंट हंट 2024 का। सफल आयोजन किया गया। नसरीन चौधरी ने
क्षेत्र के होनहार प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस वर्ष भी टैलेंट शो का आयोजन कर।उनके टैलेंट को निखारने का मौका दिया।
नसरीन चौधरी द्वारा तैयार बड़े मंच पर देश की नाम चिन्ह विभिन्न हँसतियों की मौजूदगी मे। इस बड़े मंच पर आकर जसपुर जैसे छोटे से छेत्र की उभरती प्रतिभाों को। अपना फन दिखाने का ना सिर्फ भरपूर अवसर दिया बल्कि विजेई प्रतिभागियो को अजलान अवार्ड से सम्मानित भी किया ।जो कि अपने आप मे बड़ी लकीर माना जा रहा हे। जिसमें अलग-अलग शेहरों समेत क्षेत्र के करीब 400 प्रतिभाओं ने। बढ़-चढ़कर भाग लिया ।यहां यह भी काबिले गौर हे कि। बीते पांच वर्षों से लगातार बड़े लेबल पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हे।
रविवार को ठाकुरद्वारा रोड स्थित एक बैंकट हॉल में। कोजी ब्यूटी सोसाइटी और कोजी ब्यूटी वर्ल्ड एकेडमी के तत्वधान में आयोजित। टैलेंट हंट एवं ब्राइडल शो का। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आदेश चौहान , तथा एकेडमी फाउंडर डायरेक्टर नसरीन चौधरी एवं जफर चौधरी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया । कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश , दिल्ली , हरियाणा , छत्तीसगढ़ , उत्तराखंड आदि से आए प्रतिभागियों ने मेकप, मेहंदी , ब्राइडल कंपटीशन व क्रिएटिव डिजाइनिंग आदि में प्रदर्शन कर प्रतिभाओं ने धमाल मचा कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभाओं ने मेहंदी , सिलाई , ब्राइडल , मेकअप आदि में अपने टैलेंट का जोहर दिखाकर दर्शकों के दिलों को छू लिया।
सोसाइटी ने अतिथियों का किया स्वागत
जसपुर।फाउंडर डायरेक्टर नसरीन चौधरी ने बताया कि सभी प्रतिभाओं को अपने टैलेंट का जलवा दिखाकर प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान प्राप्त करने पर अवार्ड से नवाजा गया । सेमिनार में प्रतीक चिंह एवं पौधा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं टॉफी से सम्मानित किया।
सेमीनार में जज वंदना पंकज राव, अशोक बिरला, हिना हसन, डॉ0 परवीन, सचिन अश्वनी ठाकुर, पूजा शर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई तथा संचालन रुद्रपुर की महिमा कारला ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी जफर चौधरी , समिति अध्यक्ष आसमा चौधरी, डॉ0 एमपी सिंह , निकेश अग्रवाल , इस्लाम हुसैन सहारा,ममता अग्रवाल , मोहम्मद यामीन , संजय राजपूत , अशोक बिरला , दीक्षा नेगी , मयंक उप्रेती ,
अरविंदर कौर , साजिया , मौ0 मुजफफर अली, नफीस चौधरी, शरीफ चौधरी , नसीम जहां , मो0 इकराम, आदि मौजूद रहे।
टीवी एक्टर रिंका चंदा ने प्रतिभागियों का बढ़ाया होंसला
फाउंडर डायरेक्टर नसरीन चौधरी ने बताया कि टीवी सीरियल मीत नाटक में सुनैना भाभी का रोल करने वाली मुंबई से आई सेलिब्रिटी अतिथि रियांका चंदा ने सेमिनार में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने बताया कि ब्राइडल कंपटीशन में नैनीताल की रश्मि देवी ने प्रथम, रामपुर के हैदर ने द्वितीय एवं नैनीताल की मंजू देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा मेहंदी कंपटीशन में शेरकोट की शालिया परवीन ने प्रथम, धामपुर की मुस्लिम परवीन एवं अमन अंसारी ने द्वितीय, रामपुर के सनी ने तृतीय स्थान पाया तथा स्टेट पर एजुकेटर मोहम्मद राजा मलिक , रिचा (क्या मेकओवर ) , निकिता भिवानिया , तन्मय अग्रवाल ने 300 बच्चों को मेकअप व हेयर एक्टेशन के गुर्र सिखाए ।
संपादक – जसपुर टाइम्स
पता – लकड़ी मंडी चौराहा, पतरामपुर रोड, जसपुर, 244712
संपर्क – 9927277888
व्हाट्सप्प – 8279368237
More Stories
जसपुर में काकोरी काण्ड के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि
संघठन ने पूर्व विधायक डॉ. सिंघल को दी बड़ी ज़िम्मेदारी
जसपुर कैमिस्ट एसोसिएशन के मनीष अध्यक्ष, अवलोक महामंत्री बने