Jaspur Times

सच्ची खबर आप तक

जसपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा सम्पन्न

Spread the love

भव्य समारोह मे नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ

केमिस्ट जनहितों को ध्यान में रख काम करें’


जसपुर। जसपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई गई। पदाधिकारियों ने केमिस्टों के हक में ईमानदारी से काम करने का भरोसा दिलाया। साथ ही कहा कि केमिस्ट जनहितों के ध्यान में रख काम करें।

गत दिवस स्वागत मंडप में हुए कार्यक्रम में पहुंचे एआईओसीडी के कोषाध्यक्ष अमित गर्ग, उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटि का केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष गर्ग, अवलोक जैन आदि ने शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने कार्यकम का शुभारंभ किया। आम सभा में पिछली कार्रवाई की पुष्टि कराकर नये प्रस्ताव बताये गए। एआईओसीडी कोषाध्यक्ष अमित गर्ग ने नव गठित एसोसिएशन कार्यकारिणी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय चौहान, फैजुल हकमहामंत्री अवलोक जैन, कोषाध्यक्ष मोहित अरोरा, संगठन मंत्री मुकेश गहलोत को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। एआईओसीडी कोषाध्यक्ष अमित गर्ग व उत्तरांचल औषधि व्यवसाय महासंघ के अध्यक्ष बीएस मनकोटि, समीर चतुर्वेदी ने केमिस्टों से नशे के कैप्सूल नहीं बेचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि वह जनहित कोदेखते हुए कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे जनता को परेशानी हो। उन्होंने वादा किया कि संगठन हमेशा कैमिस्टों के साथ खड़ा है। अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने कहा कि उनका संगठन केमिस्टों के हक के लिए हमेशा तैयार है। वह किसी भी कैमिस्ट के साथ भेदभाव नहीं करेंगे। एसोसिएशन को आगे ले जाने के लिए भरसक प्रयास करेंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन अवलोक जैन ने किया।कार्यक्रम में खासी संख्या मे केमिस्ट परिवार के साथ मौजूद रहे।

24 जनवरी को लगाएंगे रक्तदान कैंप

जसपुर।एआईओसीडी के पचास वर्ष पूर्ण होने पर केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर स्थानीय इकाई द्वारा आगामी 24 जनवरी को रक्तदान केंप लगाया जायगा।एआईओसीडी कोषाध्यक्ष अमित गर्ग ने बताया कि एआईओसीडी ने गोल्ड़न जुबली की अवसर देशभर मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया ज्यागा जिस पर उन्होंने स्थानीय इकाई से केंप का आह्वान किया। महामंत्री अवलोक जैन ने 24को केंप आयोजित करने का भरोसा दिया।